Move to Jagran APP

CBSE Results 2024 में पिछड़े सुविधा संपन्न निजी स्कूल, देहरादून रीजन में इन स्‍कूलों ने मारी बाजी

CBSE Results 2024 सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में जवाहर नवोदय राजीव गांधी नवोदय व केंद्रीय विद्यालयों का परचम रहा। अभिभावकों से मोटी फीस वसूलने वाले निजी स्कूलों की बात है परिणाम देने में पीछे हैं। बस कुछेक ही स्कूल हैं जिनकी वजह से साख बची है। वहीं सीमित छात्र संख्या वाले तिब्बती स्कूल भी अच्छा रिजल्ट देने में कामयाब हुए।

By Sukant mamgain Edited By: Nirmala Bohra Published: Tue, 14 May 2024 09:12 AM (IST)Updated: Tue, 14 May 2024 09:12 AM (IST)
CBSE Results 2024: सुविधा संपन्न कहे जाने वाले निजी स्कूल पिछड़े

जागरण संवाददाता, देहरादून: CBSE Results 2024: सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में जवाहर नवोदय, राजीव गांधी नवोदय व केंद्रीय विद्यालयों का परचम रहा। उत्तीर्ण छात्र प्रतिशत में ये स्कूल बाकी से बीस साबित हुए हैं, जबकि सुविधा संपन्न कहे जाने वाले निजी स्कूल इस दौड़ में पिछड़ गए हैं।

उत्तराखंड के 13 व उत्तर प्रदेश के 8 जनपद समाहित

सीबीएसई देहरादून क्षेत्र का दायरा काफी बड़ा है। इसमें उत्तराखंड के 13 व उत्तर प्रदेश के 8 जनपद समाहित हैं। अब यदि विद्यालयों पर नजर डालें तो संख्या में निजी स्कूल ज्यादा हैं। सुविधाओं के लिहाज से यूं तो निजी स्कूल अधिक संपन्न हैं, पर उत्तीर्ण छात्र प्रतिशत में यह बाकी स्कूलों से पीछे हैं।

तुलनात्मक रूप से केंद्रीय विद्यालय कई बेहतर स्थिति में हैं। जबकि सुविधा पर इन्हें निजी स्कूलों से कमतर आंका जाता रहा है। इस सबके बावजूद यह स्कूल गुणवत्ता पर बाकी पर भारी पड़े हैं। वहीं, राजीव गांधी व जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट भी अच्छा रहा है। सीमित छात्र संख्या वाले तिब्बती स्कूल भी अच्छा रिजल्ट देने में कामयाब हुए।

अभिभावकों से मोटी फीस वसूलने वाले निजी स्कूलों की बात है, परिणाम देने में पीछे हैं। बस कुछेक ही स्कूल हैं जिनकी वजह से साख बची है। वरना बाकी स्कूलों के लिए यही कहा जाएगा कि ऊंची दुकान और फीके पकवान। अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थिति में इस बार सुधार जरूर दिखा है, पर अन्य स्कूलों की तुलना में यह स्कूल अभी भी निचले पायदान पर हैं।

रिजल्ट के मापदंड पर स्कूल

बारहवीं

  • संस्थान-पंजीकृत छात्र-परीक्षा में सम्मिलित-पास प्रतिशत
  • अटल उत्कृष्ट विद्यालय-10178-10065-71.19
  • शासकीय स्कूल-1580-1577-96.96
  • निजी स्कूल-71651-71195-84.61
  • जवाहर नवोदय विद्यालय-1296-1287-99.07
  • केंद्रीय विद्यालय-3419-3407-99.56
  • राजीव गांधी नवोदय विद्यालय-344-341-95.89
  • सेंट्रल तिब्बतन स्कूल एसोसिएशन-150-150-100

दसवीं

  • संस्थान-पंजीकृत छात्र-परीक्षा में सम्मिलित-पास प्रतिशत
  • अटल उत्कृष्ट विद्यालय-8808-8693-71.23
  • शासकीय स्कूल-2280-2269-96.21
  • निजी स्कूल-82485-82094-92.39
  • जवाहर नवोदय विद्यालय-1550-1545-99.55
  • केंद्रीय विद्यालय-3593-3588-99.53
  • राजीव गांधी नवोदय विद्यालय-421-419-95.70
  • सेंट्रल तिब्बतन स्कूल एसोसिएशन-121-121-98.35

This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.