Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Result 2022 : लंबे इतंजार के बाद जारी हुआ 10वीं और 12वीं के परिणाम, ऐसे कर सकते हैं चेक

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2022 09:59 AM (IST)

    CBSE Class 12th Result 2022 Updates केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं और 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है। 10वीं में 94.40 फीसदी छात्र-छात्रा पास हुए हैं। 12वीं में 92.71 फीसदी छात्र-छात्रा पास हुए हैं।

    Hero Image
    CBSE Class 12th Result 2022 : लंबे इंतजार के बाद जारी हुआ 12वीं का परिणाम

    टीम जागरण, देहरादून : CBSE Class 12th Result 2022 : आखिरकार लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का परिणाम जारी कर दिया। देहरादून रीजन में उत्तराखंड के 13 और उत्तर प्रदेश के आठ जिले शामिल हैं। दोपहर दो बजे दसवीं का रिजल्ट भी आध‍िकारिक तौर पर घोष‍ित कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10वीं में देहरादून का परिणाम 93.43 प्रतिशत

    10वीं में 94.40 फीसदी छात्र-छात्रा पास हुए हैं। वहीं ओवरआल प्रदर्शन के आधार पर 16 रीजन में से देहरादून 12 वें स्‍थान पर रहा। देहरादून का परिणाम 93.43 प्रतिशत रहा।

    12वीं में हरमन और अभिनव ने प्राप्‍त किए 99.6 प्रतिशत अंक 

    ऊधम स‍िंह नगर की छात्रा हरमन ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किए हैं। हरमन बब्बर आरएन स्कूल की छात्रा हैं। ऋषिकेश के अभिनव उनियाल ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किए हैं। वह डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। उन्‍होंने 500 में 498 अंक प्राप्‍त किए हैं।

    देहरादून का परिणाम 85.39 प्रतिशत

    12वीं में 92.71 फीसदी छात्र-छात्रा पास हुए हैं। वहीं ओवरआल प्रदर्शन के आधार पर 16 रीजन में से देहरादून 15वें स्‍थान पर रहा। देहरादून का परिणाम 85.39 प्रतिशत रहा। 

    पिछले वर्ष 99.37 फीसदी छात्र हुए थे सफल

    पिछले वर्ष 12वीं में 99.37 फीसदी छात्र सफल घोषित किए गए थे। वर्ष 2020 में पास प्रतिशत 88.78 फीसदी और वर्ष 2019 में 83.40 फीसदी छात्र पास हुए थे।

    दूसरी तरफ, दो चरणों में आयोजित इस बार की सेकेंड्री परीक्षाओं के लिए अंतिम परिणामों को तैयार करने में दोनों टर्म के मार्क्स को कितना वेटज दिया जाएगा, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर नोटिस जारी नहीं किया गया है। अगर आपके घर में भी 12वीं के छात्र हैं तो ऐसे परिणाम चेक कर सकते हैं।

    सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट ऐसे करें चेक

    • cbseresults.nic.in पर परिणाम व स्कोर कार्ड देख सकते हैं। 
    • परीक्षा संगम, parikshasangam.cbse.gov.in पोर्टल पर भी परिणाम चेक कर सकते हैं।
    • रिजल्ट पेज पर अपना रोल नंबर, अपना स्कूल नंबर और अपना एडमिट कार्ड आइडी नंबर भरकर परिणाम देख सकते हैं।

    ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट

    • मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए डिजीलाकर पोर्टल digilocker.gov.in पर या इसकी मोबाइल एप पर लाग-इन करें।
    • आधार नंबर, मोबाइल नंबर और स्कूल द्वारा दिया गया पिन नंबर भरकर सबमिट करें।
    • इसके बाद 12वीं की मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे।
    • यह सर्टिफिकेट किसी भी एडमिशन या नौकरी के आवेदन में लगा सकेंगे।

    यह भी पढ़ें :-  CBSE 12th Toppers 2022 : ऋषिकेश के अभिनव ने 99.6 तो रुड़की की स्नेहा ने हासिल किए 99.2 प्रतिशत अंक, जश्‍न में डूबे