Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE की बोर्ड परीक्षा शनिवार से, छात्र ध्‍यान दें... सुबह 10 बजे के बाद नहीं मिलेगा प्रवेश

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 07:59 PM (IST)

    CBSE Board Exams 2025 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 की शुरुआत हो रही है। 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा सुबह 1030 बजे से दोपहर 130 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश सुबह 9 बजे से होगा। छात्रों को 10 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। इसके बाद गेट पर ताला लगा दिया जाएगा।

    Hero Image
    CBSE Board Exams 2025: 10वीं और 12वीं की परीक्षा शनिवार से शुरू होंगी। जागरण ग्राफ‍िक्‍स

    जागरण संवाददाता, देहरादून। CBSE Board Exams 2025: सेंट्रल बोर्ड आफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा शनिवार से शुरू होंगी। 10वीं में ग्रेजी कम्यूनिकेटिव और अंग्रेजी भाषा व साहित्य जबकि 12वीं का पहला पेपर एंटरप्रेन्योरशिप का है। 12वीं की मुख्य मुख्य थ्योरी विषय की बात करें तो 21 फरवरी से भौतिक के साथ होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून जिले में विभिन्न केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में 10वीं और 12वीं में 40 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों पर सीटिंग प्लान समेत अन्य व्यवस्था देर शाम तक दुरुस्त कर दी। छात्रों को सुबह नौ बजे से परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। 10 बजे के बाद आने वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा।

    उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा यूपी के आठ जिले भी शामिल

    सीबीएसई के देहरादून रीजन की बात करें तो उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश के आठ जिले बदायूं, बिजनौर, ज्योतिबा फूले नगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर व संभल शामिल हैं। देहरादून जिले की बात करें तो इस बार विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।

    सीबीएसई बोर्ड एक सत्र में परीक्षा आयोजित कर रहा है। परीक्षा को शांतिपूर्ण व व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए अधिकारी परीक्षा केंद्र पर्यवेक्षक व प्रधानाचार्यों को लगातार निर्देश दे रहे हैं। छात्रों के परीक्षा केंद्रों में समय सारणी, एडमिट कार्ड संबंधित जानकारी प्रधानाचार्यों को भेज दी गई है।

    छात्रों का 10 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश होगा। इसके बाद गेट पर ताला लगा दिया जाएगा और देरी से आने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 18 मार्च जबकि, 12वीं की परीक्षाएं चार अप्रैल तक चलेंगी।

    छात्र इन बातों का रखें ध्यान

    • परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे होगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश सुबह नौ बजे से होगा।
    • शुरूआत में 15 मिनट का समय प्रश्नपत्र पढ़ने को मिलेगा।
    • पारदर्शी पानी की बोतल, एनालाग घड़ी, बस पास परीक्षा केंद्र पर लेकर जा सकते हैं।
    • स्मार्टफोन, कीपैड मोबाइल, डिजिटल वाच, कैलकुलेटर आदि के साथ प्रवेश वर्जित होगा
    • स्‍टेशनरी आइटम्स में छात्र ज्योमेट्री/पेंसिल बाक्स, नीला/रायल ब्लू इंक /बाल प्वाइंट/जेल पेन, स्केल, इरेज़र लेकर जा सकते हैं।
    • नियमित छात्रों का ड्रेस कोड स्कूल ड्रेस है। प्राइवेट छात्रों को हल्के रंग के कपड़े पहनने होंगे।

    परीक्षा में इलेक्ट्रानिक उपकरण पकड़े जाने पर दो वर्ष तक प्रतिबंध

    सीबीएसई ने इस बार बोर्ड परीक्षा अनियमितता से निबटने के लिए सख्त नियम नियम बनाए हैं। यदि कोई छात्र परीक्षा केंद्र में और परीक्षा के दौरान मोबाइल अथवा अन्य किसी इलेक्ट्रानिक उपकरण के साथ पकड़ा गया तो अगले दो वर्षों तक उसे सीबीएसई की परीक्षा में बैठने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

    पहले यह प्रतिबंध एक वर्ष के लिए था, जिसे अब बढ़ाकर दो वर्ष कर दिया गया है। इसके अलावा सीबीएसई ने इंटरनेट मीडिया पर परीक्षा से संबंधित गलत और भ्रामक जानकारी प्रसारित करने को भी अनुचित साधनों की श्रेणी में शामिल किया है।

    परीक्षा का तनाव है तो टेलीकाउंसिलिंग से लें सलाह

    छात्र बोर्ड परीक्षा से संबंधी तनाव कम करने के लिए सीबीएसई की टेलीकाउंसिलिंग से सलाह ले सकते हैं। किस तरह की तैयारी करें,कौन सा विषय पहले पढ़ें, यदि कोई विषय समझ नहीं आ रहा है तो क्या करें, विषय रीविजन में कितना समय दें, परीक्षा के दिनों में कितने घंटे पढ़ें आदि सवाल पूछ सकते हैं। सीबीएसई ने इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है।

    उत्तराखंड में सीबीएसई ने टेलीकाउंसलर व न्यूरो साइकोलोजिस्ट डा. सोना कौशल गुप्ता ने बताया सीबीएसई की टोल-फ्री नंबर 1800-11-8004 पर संपर्क कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन दिन के 24 घंटे, सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध है।