Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE 10th and 12th Toppers 2022: सीबीएसई देहरादून रीजन में 12वीं में अभिनव, हरमन और कशिश, दसवीं में अग्रिमा टापर, देखें टापर्स की लिस्‍ट

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2022 09:35 PM (IST)

    CBSE 10th and 12th Toppers 2022 आज शनिवार को सीबीएसई का 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। सीबीएसई देहरादून रीजन में 12वीं में अभिनव हरमन और कशिश और दसवीं में अग्रिमा टापर रहें। बारहवीं में 85.39 और दसवीं में 93.43 छात्र उत्तीर्ण हुए।

    Hero Image
    लंबी प्रतीक्षा के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का दसवीं व बारहवीं का परिणाम शुक्रवार को जारी हो गया।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: लंबी प्रतीक्षा के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का दसवीं व बारहवीं का परिणाम शुक्रवार को जारी हो गया। सीबीएसई देहरादून रीजन में इस दफा भी उत्तराखंड के छात्रों का दबदबा रहा।

    ये हैं 10वीं और 12वीं  के टापर

    बारहवीं में डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश के अभिनव उनियाल, आएएन पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, ऊधमसिंह नगर की हरमन कौर बब्बर व राधाकृष्ण पब्लिक स्कूल अमरोहा की कशिश यादव ने 99.6 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से देहरादून रीजन में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं, दसवीं में एशियन स्कूल की छात्रा अग्रिमा प्रधान 99.8 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष पर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    85.39 प्रतिशत छात्र हुए उत्तीर्ण 

    सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी जेपी चतुर्वेदी ने बताया कि देहरादून रीजन में उत्तराखंड के 13 और उत्तर प्रदेश के आठ जिले शामिल हैं। यहां बारहवीं कक्षा में 69825 छात्र पंजीकृत थे, जिनमें 69413 ने परीक्षा दी। इनमें 59272, यानी 85.39 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

    लड़कियों ने मारी बाजी 

    पास प्रतिशत के लिहाज से इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। 89.36 प्रतिशत लड़कियां, जबकि 82.59 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए हैं। दसवीं में 85586 छात्र पंजीकृत थे, जिनमें 85177 ने परीक्षा दी। इनमें 79582, यानी 93.43 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 95.54, जबकि लड़कों का 92.01 रहा है।

    इस आधार पर दिए गए अंक

    पिछले साल बारहवीं में 98.6 और दसवीं में 99.23 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। हालांकि गत वर्ष कोरोना के चलते बोर्ड परीक्षा नहीं हो सकी थी। ऐसे में छात्रों को पुरानी व वर्तमान दोनों कक्षाओं के अंक, प्रोजेक्ट और असाइनमेंट के आधार पर दिए गए थे।

    इस बार परीक्षा दो सत्र में आयोजित की गई। परिणाम में टर्म-1 की परीक्षा का 30 प्रतिशत और टर्म-2 परीक्षा का 70 प्रतिशत वेटेज दिया गया है। वहीं प्रैक्टिकल के नंबर दोनों टर्म में बराबर-बराबर लिए गए।

    बारहवीं के टापर

    • रैंक-नाम-अंक-स्कूल
    • 1-अभिनव उनियाल-498-डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश, देहरादून
    • 1-हरमन कौर बब्बर-498-आएएन पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, ऊधमसिंह नगर
    • 1-कशिश यादव-498-राधाकृष्ण पब्लिक स्कूल, अमरोहा
    • 2-मानसी सेठी-497-सेंट एंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल रुड़की, हरिद्वार
    • 2-सौरभ सिंह-497-न्यू बीरशेबा पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइन, पिथौरागढ़
    • 2-घृताची गुप्ता-497-लाला राधेश्याम एकेडमी नगीना, बिजनौर
    • 2-परिधि कुकरेजा-497-दिल्ली पब्लिक स्कूल, मुरादाबाद
    • 3-चैतन्य मिगलानी-496-सेंट मैरी कान्वेंट धामपुर, बिजनौर
    • 3-मो.अदनान खान-496-न्यू एरा एकेडमी, सहारनपुर

    दसवीं के टापर

    • 1-अग्रिमा प्रधान-499-एशियन स्कूल, देहरादून
    • 2-अनुग्रह बागला-498-एथेनिया हाईस्कूल, सहारनपुर
    • 2-देवांश गुप्ता-498-एथेनिया हाईस्कूल, सहारनपुर
    • 2-मनस्वी-498-एथेनिया हाईस्कूल, सहारनपुर
    • 2-राघव अग्रवाल-498- मोंटफार्ट स्कूल, रुड़की
    • 2-सक्षम राय-498-आचार्यकुलम पतंजलि, हरिद्वार
    • 3-अक्षरा त्यागी-497-जवाहर नवोदय विद्यालय, मुजफ्फरनगर
    • 3-अनुष्का प्रीतम-497-अमेनिटी पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर
    • 3-खुशी भारद्वाज-497-आरएएन पब्लिक स्कूल, रामपुर
    • 3-रूद्रप्रताप सिंह-497-मार्डन एरा पब्लिक स्कूल, बिजनौर
    • 3-रिया जिंदल-497-द गुरुकुल फाउंडेशन, काशीपुर
    • 3-वैभव चौहान-497- एसएस चिल्ड्रन एकेडमी, मुरादाबाद
    • 3-विनायक वार्ष्णेय-497- डीएवी फर्टीलाइजर पब्लिक स्कूल, संभल