Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को सीबीआई का फिर बुलावा, राजनीतिक हलचल तेज

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 01:21 PM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सीबीआई ने दोबारा नोटिस भेजा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और बताया कि उन्होंने नोटिस स्वीकार कर लिया है। रावत ने सीबीआई से अक्टूबर में पेश होने का अनुरोध किया है क्योंकि सितंबर में वह यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव से पहले नोटिस आना दिखाता है कि भाजपा उन्हें अभी भी चुनावों के लिए महत्वपूर्ण मानती है।

    Hero Image
    हरीश रावत को फिर सीबीआई ने भेजा नोटिस. File

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सीबीआई ने फिर से नोटिस भेजा है। इसकी जानकारी स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इंटरनेट मीडिया पर साझा की है।

    उन्होंने कहा कि उन्होंने इस नोटिस को ग्रहण कर लिया है। वह यह अनुरोध कर रहे हैं सितंबर में वह यात्रा करने की स्थिति में नहीं है, ऐसे में उन्हें अक्टूबर के दूसरे अथवा तीसरी सप्ताह में बुलाया जाए।

    हरीश रावत के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए उनके स्टिंग के बाद उन पर सीबीआई जांच चल रही है। अब उन्हें सीबीआई ने फिर नोटिस भेजा है। हरीश रावत ने इंटरनेट मीडिया पर कहा कि सीबीआई को उनकी फिर याद आई है। इससे ऐसा लगता है कि विधानसभा चुनाव आने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के दोस्तों ने उन्हें चुनाव के लायक समझा है। भारत सरकार में बैठे लोग अब भी मानते हैं कि वह चुनावों को प्रभावित कर सकते हैं। इसके लिए वह धन्यवाद के साथ इस नोटिस को स्वीकार कर रहे हैं।