एक साल बाद दोबारा AIIMS Rishikesh पहुंची सीबीआइ, पिछली बार प्रोफेसर समेत 5 पर किया था केस; ये है पूरा मामला

AIIMS Rishikesh नियुक्ति और खरीदारी में घपले के आरोप से घिरे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में बीते वर्ष फरवरी में सीबीआइ की टीम ने छापा मारा था। शुक्रवार को फिर से एक डीएसपी के नेतृत्व में सीबीआइ की टीम में शामिल सात लोग एम्स ऋषिकेश पहुंचे हैं।