Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड अपने ही घर में 'बोल्ड', एक भी मैच नहीं जीत सकी टीम

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 04:07 PM (IST)

    गोल्ड कप टूर्नामेंट में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम अपने घरेलू मैदान पर एक भी मैच नहीं जीत पाई। टूर्नामेंट में देश भर की 16 टीमों ने भाग लिया जिसमे सीएयू भी शामिल थी। सीएयू को अपने शुरुआती मुकाबलों में लखनऊ इंडियन रेलवेज और दिल्ली चैलेंजर्स से हार का सामना करना पड़ा। जिसके कारण टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

    Hero Image
    देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सकी उत्तराखंड की टीम. Concept

    तुहिन शर्मा, जागरण देहरादून। गोल्ड कप टूर्नामेंट में क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) की टीम अपने घर में ही क्लीन बोल्ड हो गई। हाल यह रहा कि टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी, जबकि सीएयू के मैच उन्हीं मैदानों में हुए, जिनमें कई बार टीम के खिलाड़ी खेलने के साथ अभ्यास कर चुके हैं। इसके बावजूद किसी भी मैच में जीत नहीं मिली। अंत में टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज मैदान और छिद्दरवाला स्थित आयुष क्रिकेट एकेडमी में 23 मई से 41वें अखिल भारतीय देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। टूर्नामेंट में देशभर से विभिन्न राज्यों की 16 टीम ने हिस्सा लिया। जिसमें सीएयू की भी टीम शामिल हुई। टूर्नामेंट के पहले ही दिन सीएयू का मुकाबला क्रिकेट एसोसिएशन आफ लखनऊ से हुआ। इस मैच में सीएयू 35 ओवर में मात्र 212 रन पर ही ढेर हो गई, जबकि लखनऊ ने 340 रन बनाए और मैच जीत लिया।

    24 मई को सीएयू का दूसरा मुकाबला इंडियन रेलवेज से हुआ। इस मैच में सीएयू ने पहले खेलते हुए 47.2 ओवर में 249 रन बनाए और रेलवेज ने इस लक्ष्य को सिर्फ 29.5 ओवर में हासिल कर सीएयू को हरा दिया। 26 मई को सीएयू का तीसरा मैच दिल्ली चैलेंजर्स के साथ हुआ। इसमें दिल्ली ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 280 रन बनाए, लेकिन सीएयू की टीम 50 ओवर में 279 ही रन बना सकी और हार का सामना करना पड़ा।

    क्वार्टर फाइनल तक पहुंची ये टीमें

    गोल्ड कप के कुल 24 लीग मैच हुए। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में एएंडएस कोलकाता, दिल्ली चैलेंजर्स, आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन, इंडियन रेलवेज, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, सहगल क्रिकेट क्लब और जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन की टीम पहुंची।

    इन टीमों ने खेला सेमीफाइनल

    क्वार्टर फाइनल के चार मुकाबले होने के बाद सेमीफाइनल में इंडियन रेलवेज, दिल्ली चैलेंजर्स, सहगल क्रिकेट क्लब और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की टीम पहुंची। दिल्ली चैलेंजर्स और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने सेमीफाइनल मैच जीतकर अब फाइनल में प्रवेश किया है।

    हमारी टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन उतना संतोषजनक नहीं था, जितना होना चाहिए। आखिर के मैच में टीम सिर्फ एक रन से हारी। बाहरी टीमों में अधिक बेहतर खिलाड़ी रहे हैं। हमारा प्रयास है कि आगामी टूर्नामेंट में सीएयू की टीम शानदार प्रदर्शन करेगी। -गिरीश गोयल, अध्यक्ष, उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन

    हमारी टीम में अधिकांश खिलाड़ी अंडर-19 और अंडर-20 से थे। सिर्फ तीन सीनियर खिलाड़ी थे। हालांकि, कुछ जूनियर खिलाड़ियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि उम्मीद है कि आगामी टूर्नामेंट में सीएयू टीम शानदार प्रदर्शन करेगी। - पवन पाल, कोच सीएयू टीम