Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में नकली टाटा नमक बेच रहे चार दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2022 04:14 PM (IST)

    देहरादून में नकली टाटा नमक बेच रहे चार दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। देहरादून के चकराता रोड स्थित सैय्यद मोहल्ला में टाटा कंपनी की टीम ने पुलिस के साथ दबिश दी। इस दौरान 365 पैकेट नकली टाटा कंपनी का नमक मिला।

    Hero Image
    शहर में नकली टाटा कंपनी के नमक की भी बिक्री की जा रही है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: शहर में नकली टाटा कंपनी के नमक की भी बिक्री की जा रही है। कैंट क्षेत्र में चार दुकानदार नकली टाटा नमक बेचते पाए गए। कैंट कोतवाली पुलिस ने सभी चार दुकानदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा कंपनी के जांच अधिकारी ने दर्ज कराई शिकायत

    कैंट कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि टाटा कंपनी के जांच अधिकारी गाजियाबाद निवासी उमेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बाजार में सर्वे के दौरान उन्हें पता चला कि चकराता रोड पर चार दुकानदार नकली टाटा कंपनी का नमक बेच रहे हैं।

    एक पैकेट सैंपल के लिए किया सील

    इस पर कंपनी की जांच टीम के साथ पुलिस कर्मचारियों को पड़ताल के लिए मौके पर भेजा गया। सबसे पहले टीम सैय्यद मोहल्ला स्थित लखीराम जनरल स्टोर पहुंची। यहां नकली टाटा कंपनी के नमक के 138 पैकेट मिले। इनमें से एक पैकेट सैंपल के लिए सील किया गया।

    59 पैकेट नकली टाटा कंपनी का नमक मिला

    इसके बाद टीम कैलाश प्रोविजन स्टोर पहुंची। यहां से 59 पैकेट नकली टाटा कंपनी का नमक बरामद किया गया। इसी तरह वैरायटी स्टोर से 99 पैकेट और प्रगति जनरल स्टोर से 69 पैकेट मिले।

    मुकदमा दर्ज किया गया

    इंस्पेक्टर शंकर बिष्ट ने बताया कि आरोपित दुकानदारों लखीराम जनरल स्टोर के मालिक रूपेश गोयल, कैलाश प्रोविजन स्टोर चलाने वाले कैलाश चंद्र और वैरायटी स्टोर व प्रगति जनरल स्टोर के संचालक क्रमश: सुरेंद्र कुमार व जय प्रकाश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि नमक की सप्लाई कहां से हुई है।

    पिटाई और लूट के आरोप में मुकदमा दर्ज

    पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध पिटाई करने और लूट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, बंजारावाला निवासी सुरेंद्र दत्त शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने बताया कि बीती 28 मई की शाम मित्र बिजेन्द्र सिंघल निवासी टर्नर रोड ने उन्हें फोन कर घर बुलाया था। जब सुरेंद्र वहां पहुंचे तो बिजेन्द्र के साथ उनका बेटा कुनाल भी मौजूद था।

    कुनाल का शक्ति सिंह से लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा है। इसके समाधान के लिए कुनाल ने शक्ति को फोन कर घर बुलाया। शक्ति अपने पिता यशवंत सिंह उर्फ गोपी के साथ वहां पहुंचा। इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। सुरेंद्र का आरोप है कि शक्ति सिंह ने लोहे के नुकीले पंचनुमा हथियार से उन पर हमला कर दिया।

    इसके बाद आरोपित ने उन्हें लात-घूंसों से पीटा और उनकी जेब से 20 हजार 500 रुपये लूट लिए। इंस्पेक्टर रविंदर यादव ने बताया कि आरोपित शक्ति ङ्क्षसह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।