छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म: पोक्सो कोर्ट में चलेगा तीन नाबालिगों पर केस
भाऊवाला स्थित जीआरडी वर्ल्ड स्कूल में हाईस्कूल की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित तीन नाबालिगों पर पोक्सो कोर्ट में ही केस चलेगा।
देहरादून, [जेएनएन]: भाऊवाला स्थित जीआरडी वर्ल्ड स्कूल में हाईस्कूल की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित तीन नाबालिगों पर पोक्सो कोर्ट में ही केस चलेगा। दरअसल, पोक्सो एक्ट में हाल के वर्षों में हुए संशोधन के बाद 16 से 18 वर्ष के बीच के आरोपितों की सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड में करने के बजाय उन पर सामान्य अपराधियों की ही तरह केस चलेगा।
सामूहिक दुष्कर्म करने वाले चार छात्रों में से एक सर्वजीत बालिग है, जबकि तीन आरोपित छात्रों की उम्र 16 के आसपास बताई जा रही है। हालांकि, इन आरोपितों की उम्र के संबंध में दस्तावेजी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जिन्हें जल्द ही किशोर न्याय बोर्ड व पोक्सो कोर्ट में दाखिल कर दिया जाएगा। पुलिस सूत्रों की मानें तो जल्द ही इस मामले में चार्जशीट दाखिल की जा सकती है।
बता दें, 16 सितंबर को सहसपुर थाना क्षेत्र के भाऊवाला स्थित जीआरडी वल्र्ड स्कूल में एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था। चारों आरोपित स्कूल के ही छात्र थे। एक आरोपित छात्र समेत स्कूल की निदेशक लता गुप्ता, प्रधानाचार्य जितेंद्र शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी दीपक मल्होत्रा व उसकी पत्नी तन्नू तथा आया मंजू पर छात्रा का गर्भपात कराने की साजिश रचने और वारदात को छिपाने के आरोप में इन दिनों जिला कारागार में हैं।
विशेष लोक अभियोजक बीएस नेगी का कहना है कि किशोर न्याय बोर्ड में 16 से 18 साल के नाबालिगों के खिलाफ मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है। लिहाजा, चार्जशीट दाखिल होने के बाद प्रकरण सुनवाई के लिए पोक्सो कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।