Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क पर दौड़ रही कार के बोनट से उठने लगा धुआं, चालक के उतरते ही बनी आग का गोला

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 26 May 2020 08:03 PM (IST)

    कार का एसी ठीक कराने के बाद कार को लेकर घर लौट रहे एक शख्स की कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि चालक धुंआ उठता देख कार से बाहर निकल गया।

    सड़क पर दौड़ रही कार के बोनट से उठने लगा धुआं, चालक के उतरते ही बनी आग का गोला

    ऋषिकेश, देहरादून। ऋषिकेश में कार का एसी ठीक कराने के बाद कार को लेकर घर लौट रहे एक शख्स की कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि चालक धुंआ उठता देख कार से बाहर निकल गया। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई और पूरी तरह जल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, ऋषिकेश के गंगानगर निवासी विनय भटनागर पुत्र प्रकाश नारायण अपनी कार आई-10 को लेकर एसी की मरम्मत के लिए लेकर गए थे। पुरानी चुंगी के पास उन्होंने कार का एसी ठीक करवाया, जिसके बाद वह कार को लेकर घर लौट रहे थे। 

    डिग्री कॉलेज के समीप अचानक कार के बोनट से धुआं उठने लगा, जिसे देखकर विनय भटनागर कार से बाहर आ गए। इसके कुछ देर बाद कार आग की लपटों से घिर गई। इस बीच सूचना दमकल दस्ते को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने जबतक आग को बुझाया वो पूरी तरह से जलकर कबाड़ बन गई थी। बताया जा रहा है कि कार में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया था, जिससे यह हादसा हुआ है।

    अलग-अलग सड़क हादसों में चार घायल 

    वहीं, ऋषिकेश में हुए दो सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गए। पहला हादसा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान(एम्स) के पास हुआ, जिसमें एम्स के तीन डॉक्टर घायल हो गए। तीनों का उपचार किया जा रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। एम्स के चौकी प्रभारी रामनरेश शर्मा ने बताया कि देर उन्हें रात करीब 2:30 बजे दुर्घटना की सूचना मिली थी।

    यह भी पढ़ें: हरिद्वार-देहरादून हाइवे पर रोडवेज बस में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे 40 यात्री

    वहीं, दूसरा हादसा शहर से करीब पांच किलोमीटर दूर काली मंदिर के पास हुआ। एक स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क से नदी की ओर गिर गई। दुर्घटना में एक स्कूटी सवार घायल हो गया है। उसका भी अस्पताल में उपचार चल रहा है। फिलहाल, पुलिस ने युवक के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी है। पुलिस पुलिस के मुताबिक स्कूटी सवार युवक रानीपोखरी की तरफ जा रहा था।

    यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में रोडवेज की बस और तिपहिया वाहन में लगी आग