Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun Accident: आशारोड़ी चेक पोस्ट पर ट्राले से टकराई कार, चार की मौत; दरवाजा काटकर निकाले गए शव

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 11:00 AM (IST)

    Hero Image

    हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। आशारोड़ी चेकपोस्ट पर हुए प्रातः हुए भीषण हादसे में कार सवार चार की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल गया। घायल को इलाज के लिए कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं, जोकि हरियाणा के बताया जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार घटना रविवार प्रातः सवा तीन बजे की है। एक ट्राला सहरानपुर से देहरादून की तरफ आ रहा था। आशारोड़ी चेकपोस्ट पर ट्राला चालक ने ब्रेक मारे जिसके कारण पीछे से आ रही हरियाणा नंबर की रिट्ज कार ट्राले के नीचे घुस गई। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से पिछली सीट पर बैठे तीन घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया लेकिन फ्रंट सीट पर बैठे दो व्यक्ति कार में ही फंस गए।

    उन्हें बाहर निकालने के लिए फायर सर्विस यूनिट से टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने कटर से फ्रंट दरवाजे का लॉक काटा और मृतकों का बाहर निकाला। चिकित्सक ने चार को मृत घोषित कर दिया है। थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन मोहन सिंह ने बताया कि मृतक हरियाणा के रहने वाले हैं, उनकी पहचान के लिए स्वजनों से बातचीत चल रही है।

    बता दें चेकपोस्ट पर कुछ दिन पहले भी हादसा हुआ था, जिसमें ब्रेक न लगने के कारण ट्रक चालक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी थी।