Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mussoorie में आग का गोला बनी कार, दिल्‍ली के चार पर्यटक थे सवार

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 06:58 PM (IST)

    मसूरी-देहरादून मुख्य मार्ग पर गलोगी धार के पास दिल्ली से मसूरी आ रही पर्यटकों की एक कार में आग लग गई। गनीमत रही कि कार में सवार सभी चारों पर्यटक समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, आग से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।  

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, मसूरी। मसूरी देहरादून मुख्य मार्ग पर गलोगी धार के समीप पर्यटकों की कार के आग लग गई। जिससे मौके पर हड़‍कंप मच गया। गनीमत रही कि कार सवार समय रहते वाहन से बाहर आ गए। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सभी पर्यटक दिल्ली से मसूरी आ रहे थे। कार में सवार सभी चारों पर्यटक सुरक्षित हैं। कार पूरी तरह से जल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक कंट्रोल रूम से सुबह करीब दस बजे घटना की सूचना मिली। बताया गया कि गलोगी मसूरी रोड के पास एक कार में आग लग गई है। सूचना में चौकी कोलुखेत कोतवाली मसूरी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो कार संख्या डीएल 7 सीएल 9768 आई20 कार में चार लोग सवार थे।

    इनके नाम क्रमशः अमित गंगवार पुत्र गंगवार उम्र 37 वर्ष, अंजू गंगवार पत्नी अमित गंगवार उम्र 34 वर्ष, अमित ग्रोवर पुत्र चमन लाल उम्र 44 वर्ष , कार्तिका गंगवार पुत्री अमित गंगवार उम्र 11 वर्ष निवासी विवेक विहार नई दिल्ली है।

    ये सभी उक्त वाहन मसूरी की ओर जा रहे थे तथा वाहन के गरम होने के कारण इंजन में अचानक से आग लग गई। वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं है। मौके पर फायर सर्विस तथा पुलिस की सहायता से आग बुझाकर वाहन को सड़क किनारे खड़ा किया गया है। यातायात सुचारु रूप से चल रहा है।