Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में एक और दर्दनाक हादसा, जजरेड के पास खाई में गिरी कार; चार की मौत

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 01:28 PM (IST)

    जजरेड के पास एक कार हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। गुरुवार सुबह लोगों ने 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार देखी, जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ ने बचाव अभियान चलाया। दुर्घटनाग्रस्त कार में चार लोग सवार थे। इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल व्यक्ति ने विकासनगर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।  

    Hero Image

    जजरेड के पास कार हादसे में चार लोगों की मौत। जागरण

    जागरण संवाददाता, विकासनगर। जजरेड के पास कार हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। एक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। गुरुवार सुबह लोगों ने जब खाई में गाड़ी गिरी देखी तो पुलिस को सूचना दी।

    सूचना पर एसडीआरएफ को सूचित कर थाना कालसी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके पर पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया। मौके पर एक फ्रॉन्क्स सिग्मा कार यूके07 एफसी 8467 दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गयी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार में चार व्यक्ति सवार थे, जिनमें से 3 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। एक घायल व्यक्ति को पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकालकर उपचार हेतू विकास नगर अस्पताल भिजवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    हादसे में मृत लोगों की सूची

    मुकेश राणा, पुत्र टीकम सिंह राणा, निवासी कोटी कनासर, थाना कसी, उम्र 21 वर्ष।
    प्रियांशु चौहान, पुत्र जयप्रकाश चौहान, निवासी जगतपुर खादर तिलवाड़ी, सहसपुर, देहरादून, उम्र 22 वर्ष, अध्ययनरत देवभूमि यूनिवर्सिटी।
    दीपक सती, पुत्र कुलानंद सती, निवासी भाऊवाला, उम्र 25 वर्ष।
    अज्ञात

    comedy show banner