Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छावनी परिषद सस्ते दाम पर देगा जैविक खाद, बोर्ड की बैठक में विभिन्न विकास कार्यों को भी मंजूरी

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 31 Mar 2022 03:21 PM (IST)

    दरअसल कैंट बोर्ड ने प्रेमनगर व डाकरा स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाया है। प्लांट के माध्यम से कैंट बोर्ड कूड़े से जैविक खाद तैया ...और पढ़ें

    Hero Image
    बोर्ड अध्यक्ष ब्रिग्रेडियर अरिंदम दत्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: छावनी परिषद देहरादून अब आमजन को सस्ते दाम पर कूड़े से बन रही जैविक खाद उपलब्ध कराएगा। इसकी कीमत 25 रुपये प्रति किलो प्रस्तावित थी, लेकिन कीमत ज्यादा होने के कारण खरीदार नहीं मिल पा रहे थे। इसलिए कैंट बोर्ड पांच रुपये प्रति किलो खाद बेचने का फैसला लिया है। बुधवार को हुई कैंट बोर्ड की बैठक में आयुर्वेदिक अस्पताल के लिए जमीन देने सहित विभिन्न विकास कार्यों को भी मंजूरी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कैंट बोर्ड ने प्रेमनगर व डाकरा स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाया है। प्लांट के माध्यम से कैंट बोर्ड कूड़े से जैविक खाद तैयार कर रहा है। इस जैविक खाद को कैंट बोर्ड बाजार में बेचना चाह रहा है। बोर्ड अध्यक्ष ब्रिग्रेडियर अरिंदम दत्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में खाद की कीमत पर विचार किया गया। तय किया गया कि इसे पांच रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जाए। इसके साथ ही बैठक में प्रेमनगर में कैंट बोर्ड का दफ्तर खोलने पर भी सहमति बनी। जिसके बाद प्रेमनगर के लोग को टैक्स आदि जमा करने के लिए कैंट बोर्ड के दफ्तर का चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

    बैठक में तहबाजारी के टेंडर दोबारा करने, कैंट कर्मियों का डीए 28 से बढ़ाकर 31 प्रतिशत करने, कोरोनाकाल में बंद महिला प्रशिक्षण केंद्रों को फिर से संचालित करने सहित प्रेमनगर, गढ़ी-डाकरा में पेयजल, सड़क, नाली सहित अन्य विकास कार्यों के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। इस दौरान सीईओ तनु जैन व नामित सदस्य विनोद पंवार मौजूद रहे।

    31 आवासीय व छह व्यवसायिक मानचित्र स्वीकृत

    आचार संहिता के कारण कैंट बोर्ड क्षेत्र में लंबे समय से आवासीय व व्यवसायिक भवनों के नक्शे पास नहीं हो पाए थे। बैठक में 31 आवासीय व छह व्यावसायिक भवन मानचित्रों को स्वीक़ृति प्रदान की गई। लंबित नक्शों के लिए अगले सप्ताह फिर से बैठक होगी। इसके अलावा बैठक में 20 भवन मानचित्र को एक्सटेंशन दिया गया। वहीं, दाखिल खारिज के भी 61 मामले निस्तारित किए गए।

    प्रेमनगर डिस्पेंसरी में मिलेगी डेंटिस्ट व फिजियोथैरेपी की सुविधा

    प्रेमनगर डिस्पेंसरी को फिर से सुचारु करने का प्रस्ताव भी बैठक में पारित किया गया। डिस्पेंसरी में डेंस्टिस्ट व फिजियोथैरेपी की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए जल्द ही आउटसोर्स पर डेंटिस्ट व फिजियोथैरेपिस्ट की नियुक्ति की जाएगी। सीजीएचएस रेट पर यह सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही कैंट अस्पताल में आउटसोर्स पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की तैनाती की गई है। आयुष विभाग के प्रस्ताव को हरी झंडी देते हुए बोर्ड ने दस बेड के आयुष अस्पताल के लिए प्रेमनगर में जमीन देने पर सहमति जताई।

    जूनियर हाईस्कूल कैंट अब ब्लूमिंग बड्र्स

    प्रेमनगर के जूनियर हाईस्कूल को अब ब्लूमिंग बड्र्स के नाम से संचालित किया जाएगा। गढ़ी में संचालित ब्लूमिंग बड्र्स की तरह ही यहां सुविधाएं दी जाएंगी।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : नितिन गडकरी ने एनएच-72 पांवटा साहिब-बल्लूपुर के लिए मंजूर किए 1093.01 करोड़, सीएम धामी ने व्‍यक्‍त किया आभार

    दशहरा मैदान का नाम सीडीएस बिपिन रावत पर

    नामित सदस्य विनोद पंवार ने दशहरा मैदान का नाम देश के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर और एमडीडीए पार्क का नाम विधायक हरबंस कपूर के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया। जिस पर अध्यक्ष ने सहमति प्रकट की। साथ ही प्रेमनगर में ब्रिटिशकाल की निशानी बैरक, विंग आदि के बजाय क्षेत्रों के नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर करने के प्रस्ताव पर अध्यक्ष ने कहा कि आमजन से सुझाव लेकर इस पर निर्णय लिया जाएगा।

    पूर्व सैनिकों को गृहकर में छूट का प्रस्ताव सरकार को भेजा

    बैठक में पूर्व सैनिकों को गृहकर में छूट का प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। इसके बाद प्रस्ताव को राज्य सरकार के भेजा गया। पूर्व सैनिक लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Chardham Yatra की तैयारियों को लेकर मुख्‍यमंत्री धामी ने की समीक्षा, कहा- सुविधाजनक यात्रा के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं की जाएं सुनिश्चित