Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिक्रमण ध्वस्तीकरण के बाद अब होगा सड़कों का सौंदर्यकरण

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 22 Sep 2018 12:42 PM (IST)

    प्रेमनगर में अतिक्रमण ध्वस्त करने के बाद सड़क 35 से 40 मीटर तक खुल गई है। अब क्षेत्र की सड़कों को संवारने के साथ ही सौंदर्यकरण की योजना पर काम शुरू हो गया।

    अतिक्रमण ध्वस्तीकरण के बाद अब होगा सड़कों का सौंदर्यकरण

    देहरादून, [जेएनएन]: प्रेमनगर में अतिक्रमण ध्वस्त करने के बाद सड़क 35 से 40 मीटर तक खुल गई है। यहां 25 मीटर जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन में उपयोग होगी। इसके बाद शेष जमीन पर पार्किंग, बस स्टॉप और सौंदर्यीकरण की योजना बनाई जाएगी। इस योजना पर भी नेशनल हाईवे और कैंट बोर्ड ने काम करना शुरू कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाई कोर्ट के आदेश पर दून-चकाराता-पांवटा हाईवे के प्रेमनगर बाजार में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई हुई है। ध्वस्तीकरण के बाद बाजार के दोनों तरफ सड़कें खुल गई हैं। यहां नंदा की चौकी से पुलिस थाने तक कई जगह हाईवे फोर लेन बनने के बाद भी 10 से 15 मीटर जमीन बच रही है। 

    हाईवे चौड़ीकरण के सर्वे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग खंड और कैंट बोर्ड ने सौंदर्यीकरण की योजना पर भी काम शुरू कर दिया है। यहां मुख्य बाजार स्थित खाली जमीन पर बस स्टॉप, पार्किंग, टेंपू, विक्रम स्टॉप बनाए जाएंगे। इसके अलावा सौंदर्यीकरण की दृष्टि से सड़क किनारे पौधरोपण, फुलवारी, हाईवे के बीच में डिवाइडर आदि का कार्य होगा। 

    चौड़ीकरण के बाद एनएच और कैंट बोर्ड यह कार्य करेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला के अधिशासी अभियंता ओपी सिंह ने बताया कि फोर लेन हाईवे के लिए 25 मीटर जगह की आवश्यकता है, जिसके बाद भी जमीन बच रही है। 

    प्रेमनगर में मजदूर लगाकर हटाया जा रहा मलबा 

    प्रेमनगर में शेष 20 फीसद अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई विधानसभा सत्र तक रुकी पड़ी है। यहां पूर्व में ध्वस्त किए गए भवनों का मलबा हटाया जा रहा है। इसके लिए टास्क फोर्स के अलावा लोनिवि और एचएच ने मजदूर लगाए हुए हैं। प्रेमनगर बाजार से नंदा की चौकी के दोनों ओर मलबा हटाने का कार्य जारी है। 

    जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन ने बताया कि पुलिस फोर्स की कमी और अधिकारियों की व्यस्तता के चलते अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कुछ दिनों तक प्रभावित रहेगी। प्रेमनगर के अलावा शहर में जहां भी अतिक्रमण का मलबा पड़ा है, वहां हटाने का कार्य जारी रहेगा। 

    प्रेमनगर के बाद शहर में टूटने लगे अतिक्रमण 

    प्रेमनगर में अतिक्रमण पर हुई बड़ी कार्रवाई के बाद शहर में समय मांगने के बावजूद अतिक्रमण हटाने से गुरेज करने वालों ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। खासकर शिमला बाईपास रोड के मेहूंवाला में लोगों ने स्वयं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज कर दी है। यहां दोनों ओर दो से पांच मीटर तक सड़क खुल गई है। 

    इसके अलावा मोथरोवाला रोड, धर्मपुर, ईसी रोड, नेशविला रोड आदि में भी अतिक्रमण हटाया जा रहा है। अभी तक लोग प्रेमनगर का अतिक्रमण न हटने से चिह्नित अतिक्रमण स्वयं हटाने से बच रहे थे।

    गुणवत्ता पर सवाल, डीएम ने सुनाया सुधार का फरमान

    सड़कों के गड्ढों की मरम्मत और सुधार को बजट जारी होते ही जिलाधिकारी भी सड़क पर उतर आए। शहर की 11 सड़कों का औचक निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने गुणवत्ता में सुधार का फरमान सुनाया। कहा कि, गड्ढों में जमी धूल और मिट्टी को हटाने के बाद ही पेंटिंग का काम किया जाए। 

    इसके अलावा हर डिविजन से हर दिन की अपडेट रिपोर्ट तलब की गई। बारिश से शहर के मुख्य राजमार्ग समेत आंतरिक सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेने के बाद जिलाधिकारी अचानक सड़कों की स्थिति देखने पहुंच गए। 

    लोनिवि के अफसरों को साथ लेते हुए जिलाधिकारी ने शहर के घंटाघर से राजपुर रोड, किशननगर चौक, कैनाल रोड, बहल चौक, क्रॉस मॉल रोड, सर्वे चौक, धर्मपुर, फव्वारा चौक, तेग बहादुर रोड, आदि का निरीक्षण किया। यहां चल रहे पेंटिंग कार्य की गुणवत्ता जांची गई। 

    इस दौरान जिलाधिकारी ने पैचवर्क व गड्ढों को ठीक करने के लिए कार्मिकों व अन्य संसाधनों की संख्या बढ़ाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही गड्ढों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए कि डामरीकरण से पूर्व कम्प्रेशर के माध्यम से संबंधित स्थल की सफाई जरूर करें। 

    छोटे-छोटे पैच वर्क की सफाई हैंड कम्प्रेशर से करने के निर्देश दिए। कई जगह मिट्टी और धूल भरी सड़कों पर ही डामरीकरण का कार्य करने के प्रति जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। 

    कहा कि कार्य की गुणवत्ता में किसी तरह का समझौता नहीं होगा। इसके अलावा चौड़ी और शहर की आंतरिक सड़कों पर दिन को भी ट्रैफिक पुलिस के साथ समन्वय बनाकर मरम्मत करने के निर्देश दिए। मरम्मत के दौरान ट्रैफिक डायवर्ट करने के निर्देश दिए। इसके अलावा आधे-अधूरे कार्य छोड़ दूसरी सड़क पर काम करने की प्रवृत्ति से भी बाज आने को कहा।

    उन्होंने कहा कि रोडवार सुधारीकरण कार्य पूरा करें। जिलाधिकारी ने प्रांतीय खंड, निर्माण खंड और अस्थायी खंड के अधिकारियों से उनके अधीन आने वाली सड़कों की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि हर दिन कितने मीटर और कितने गड्ढों की मरम्मत हुई, इसकी रिपोर्ट दें। पाठकों ने जताया जागरण का आभार डालनवाला क्षेत्र के इंदर रोड, बलवीर रोड आदि इलाकों की गड्ढों वाली सड़कों पर पैचवर्क शुरू होने पर अनीश पालीवाल समेत अन्य ने जागरण का आभार जताया। 

    इस मामले में जागरण ने अभियान चलाते हुए इन क्षेत्रों के गड्ढों से जुड़ी खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। धर्मपुर, रिंग रोड, पि्रंस चौक से सहारनपुर रोड, ईसी रोड, कैनाल रोड आदि सड़कों के गड्ढे विभाग ने भर दिए हैं। यहां भी शुरू हुआ काम चकराता रोड के निरंजनपुर मंडी, राजीव जुयाल मार्ग, केशव रोड, रेसकोर्स, कारगी चौक से मोथोरोवाला, बंजारावाला, चंद्रबदनी, बल्लीवाला से कावली रोड, फव्वारा चौक, अग्रवाल बेकरी, चंचल डेयरी, विधानसभा मार्ग, रायपुर से थानो और हरिद्वार रोड पर भी सड़कों के गड्ढे भरे जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: अतिक्रमण हटने के बाद सड़क चौड़ीकरण का सर्वे शुरू, जख्मों पर लगेगा मरहम

    यह भी पढ़ें: खतरे की घंटी बनी दून की सड़कें, मरम्मत शुरू होने के बाद भी बना है खतरा 

    यह भी पढ़ें: जानलेवा साबित होने लगी राजधानी की सड़कें, अफसरों ने मूंदी आंख

    comedy show banner
    comedy show banner