बिजली के पोल से केबिल डालने को लेकर हुए विवाद का आयोग ने लिया संज्ञान, आयोग ने पुलिसकर्मियों को तलब किया
उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने रेसकोर्स में बिजली के पोल से केबल डालने के विवाद पर संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल सोमवार को दोनों पक्षों की सुनवाई करेंगी। वायरल वीडियो में पुलिस और महिलाओं के बीच विवाद सामने आया है जिसके बाद आयोग ने पुलिसकर्मियों को भी तलब किया है। शिकायतकर्ता ने कुछ अन्य लोगों पर भी आरोप लगाए हैं जिसकी जांच की जा रही है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। रेसकोर्स में बिजली के पोल से केबिल डालने को लेकर हुए विवाद का उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। कल यानि सोमवार को आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल दोनों पक्षों के मामले में सुनवाई करेगी। दोषी पाए जाने पर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।
महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया पुलिस की दारोगा कुसुमलता, सिपाही स्वाति एवं महिला संतोष रावत और उनकी बेटी ज्योति रावत के बीच विवाद हुआ। जिसकी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोग ने संज्ञान लिया है।
पुलिस की कार्रवाई के बाद महिला एवं उनकी बेटी को छोड़ दिया गया। लेकिन मां एवं बेटी की शिकायत के बाद पुलिस कर्मियों को भी आयोग में बुलाया गया है। सोमवार को दोनों पक्षों की बात प्रमुखता से सुनी जाएगी। बताया आयोग को जो शिकायत प्राप्त हुई है।
उसमें शिकायतकर्ता ने कुछ अन्य लोगों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से भी दूरभाष नंबर से जानकारी ली गई। मामला गंभीर है। सुनवाई के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।