Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत बोले, बोर्ड के ऑडिट के बाद ही मामले में टिप्पणी

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 04 Dec 2020 02:25 PM (IST)

    श्रम मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के तेवर अब भी बरकरार हैं। रावत के पद से हटने के बाद बोर्ड के कार्यों का कैग की ओर से ऑडिट कराया जा रहा है। रावत ने कहा कि इस संबंध में वह कोई भी टिप्पणी ऑडिट निबट जाने के बाद ही करेंगे।

    Hero Image
    कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत बोले, बोर्ड के ऑडिट के बाद ही मामले में टिप्पणी।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद श्रम मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के तेवर अब भी बरकरार हैं। रावत के पद से हटने के बाद बोर्ड के कार्यों का भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) की ओर से ऑडिट कराया जा रहा है। रावत ने गुरुवार को कहा कि इस संबंध में वह कोई भी टिप्पणी ऑडिट निबट जाने के बाद ही करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल की अध्यक्षता में गत सात नवंबर को बोर्ड की बैठक हुई थी। इसमें यह तथ्य सामने आया था कि वर्ष 2017 से बोर्ड के कार्यों का कोई ऑडिट नहीं हुआ है। इसके बाद इस अवधि का ऑडिट कराने का निर्णय लिया गया। कैग ने 17 नवंबर से ऑडिट शुरू कर दिया। कैग की ओर से जो जानकारियां मांगी गई, वह उसे उपलब्ध करा दी गई हैं। इस संबंध में गुरुवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में श्रम मंत्री रावत से सवाल किया गया, तो उन्होंने किसी भी तरह की टिप्पणी से इन्कार कर दिया। उन्होंने महज इतना ही कहा कि ऑडिट समाप्त हो जाने के उपरांत ही वह इस संबंध में कुछ कहेंगे।

    सीएम ने दी नौ सेना दिवस की शुभकामनाएं  

    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नौसेना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों के साथ ही सेवारत सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं शहीद सैनिकों के स्वजनों को शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की समुद्री सीमाओं पर तैनात नौसैनिक अपनी जान की बाजी लगाकर हमें सुरक्षा प्रदान करते हैं। प्रदेश का हर नागरिक नौसैनिकों द्वारा राष्ट्रहित में दिए गए बलिदान के प्रति कृतज्ञ है और उन सभी रणबांकुरों को नमन करता है, जिन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान राष्ट्र के प्रति समॢपत किया।