Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैबिनेट मंत्री महाराज और कौशिक को वीसी के जरिये होना था बैठक में शामिल, मगर बुला लिए गए

    By Edited By:
    Updated: Mon, 01 Jun 2020 01:38 PM (IST)

    सचिवालय में 29 मई को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और मदन कौशिक के भाग लेने को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार ...और पढ़ें

    Hero Image
    कैबिनेट मंत्री महाराज और कौशिक को वीसी के जरिये होना था बैठक में शामिल, मगर बुला लिए गए

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। सचिवालय में 29 मई को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और मदन कौशिक के भाग लेने को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गरम है। सूत्रों के मुताबिक दोनों मंत्रियों को वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये कैबिनेट में शामिल होना था, मगर बाद में दोनों की देहरादून में मौजूदगी के मद्देनजर उन्हें बैठक में बुला लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और मदन कौशिक पिछले कुछ दिनों से चर्चा के केंद्र में हैं। इसके पीछे दोनों की अलग-अलग वजह हैं। कैबिनेट मंत्री महाराज के देहरादून स्थित आवास में हाल में कुछ लोग दिल्ली से आए थे। इसके बाद दिल्ली से आए लोगों को उनके घर के गेस्ट हाउस व कार्यालय वाले हिस्से में क्वारंटाइन कर दिया गया था।

    अलबत्ता, महाराज को इस पर रियायत दे दी गई थी कि उनका आवास गेस्टहाउस व कार्यालय से अलग है। दूसरी तरफ, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक हरिद्वार में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में पहुंचा एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इस सबको देखते हुए दोनों कैबिनेट मंत्रियों को क्वारंटाइन करने की बात हो रही थी।

    हालांकि, तर्क दिया गया था कि दोनों मंत्री किसी के संपर्क में नहीं आए। सूत्रों के अनुसार इस मामले में उठ रही बातों को देखते हुए दोनों मंत्रियों को वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये कैबिनेट में हिस्सा लेना था। अलबत्ता, बाद में उन्हें बैठक में बुला लिया गया। इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चा है।

    यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी के बीच सरकार के कामकाज पर मंडराया संकट, पढ़िए

    दो कैबिनेट मंत्री नहीं हुए थे शामिल 

    कैबिनेट की बैठक में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और अरविंद पांडे ने शिरकत नहीं की थी। दोनों ही मंत्री अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में थे। दोनों राज्यमंत्री डॉ.धन सिंह रावत और रेखा आर्य कैबिनेट में भाग नहीं लेते। 

    यह भी पढ़ें: कोरोना के निशाने पर अब आम आदमी के साथ सरकार भी, पढ़िए