उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री ने दिए विस क्षेत्र के अधूरे निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश
श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अधूरे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के कैबिनेट मंत्री ने निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में प्रवासियों की वापसी हुई है उनके विद्यालयों को फिर से संचालित करने के साथ ही क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों का जीर्णोद्धार किया जाए।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अधूरे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में प्रवासियों की वापसी हुई है, उनके विद्यालयों को फिर से संचालित करने के साथ ही क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों का जीर्णोद्धार किया जाए।
कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत ने बुधवार को सचिवालय स्थित सभागार में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक की। उन्होंने लोक निर्माण को समैया-जगतपुरी-उफरैंखाल, सराईंखेत-बूंगीधार-उफरैंखाल मोटर मार्ग का जीर्णोद्धार प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्यूंसाल एवं गंगाऊ मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने और सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के भी निर्देश दिए। पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए कैबिनेट मंत्री ने विडोलगाड़, पाबौ एवं कंडारस्यूं पंपिंग योजना में तेजी लाने तथा भीड़ा-हंस्यूड़ी पेयजल योजना की स्वीकृति शीघ्र जारी करने को कहा।
उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरकार ने श्रीनगर-देवालगढ़-खिर्सू-क्यूंकालेश्वर-पौड़ी पर्यटन सर्किट के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने इसकी डीपीआर बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को थलीसैंण एवं पाबौ विकासखंड के अंतर्गत खंडतल्ला, सपलोड़ी एवं धारकोट में विद्यालयों को फिर से खोलने और डुंगरी तल्ली, मुसेटी एवं देवलों में क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों का जीर्णोंद्धार करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त भवनों के जीर्णोद्धार के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग आरके सुधांशु, महाप्रबंधक पेयजल निगम रकमपाल सिंह, निदेशक बेसिक शिक्षा आरके उनियाल, अपर निदेशक पर्यटन पूनम चंद समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।