Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब फिक्र नहीं! अयोध्या के लिए देवभूमि से चलेंगी बसें, CM धामी ने दिए निर्देश; जानें किन शहरों से होंगी संचालित

    By kedar dutt Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sat, 06 Jan 2024 08:27 AM (IST)

    रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देवभूमि उत्तराखंड से दर्शन के लिए अयोध्या जाने वाले यात्रियों की सरकार चिंता कर रही है। इसके लिए राज्य से कई बसें संचालित की जा रही हैं। बैठक में सीएम धामी ने इसे लेकर निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में राज्य में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में क्रैश बैरियर लगाने और सड़क किनारे पौधारोपण किए जाने पर जोर दिया।

    Hero Image
    अब फिक्र नहीं! अयोध्या के लिए देवभूमि से चलेंगी बसें, CM धामी ने दिए निर्देश

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देवभूमि उत्तराखंड से दर्शन के लिए अयोध्या जाने वाले यात्रियों की सरकार चिंता कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि देहरादून, हल्द्वानी और हरिद्वार से अयोध्या के लिए बस सेवाएं संचालित की जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने शुक्रवार को सचिवालय में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने बस स्टेशनों को स्वच्छ और आधुनिक सुख-सुविधाओं से सुसज्जित करने के साथ ही निर्माणाधीन सभी नए बस स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत व्यवस्था अधिक सुदृढ़ बनाने को भी कहा। मुख्यमंत्री ने जनसुरक्षा की दृष्टि से पर्वतीय क्षेत्रों में पुराने के स्थान पर नए वाहनों के संचालन की जरूरत बताई।

    दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में लगें क्रैश बैरियर

    मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में राज्य में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में क्रैश बैरियर लगाने और सड़क किनारे पौधारोपण किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाएं रोकने के लिए वाहनों की फिटनेस पर विशेष ध्यान देने के साथ ही वाहन चालकों के लिए प्रशिक्षण और मेडिकल की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए।

    नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने वालों पर हो कार्रवाई

    उन्होंने निर्देश दिए कि वाहनों पर नंबर प्लेट स्पष्ट रूप से दिखे, यह सुनिश्चित किया जाए। नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने परिवहन निगम की बसों के माध्यम से सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर भी बल दिया।

    निगम व विभाग की वित्तीय स्थिति में सुधार

    मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने जानकारी दी कि उत्तराखंड परिवहन निगम की वित्तीय स्थिति में पिछले दो वर्ष में सुधार आया है। वर्ष 2022-23 में निगम को 29.06 करोड़ रुपये का लाभ हुआ, जबकि चालू वित्तीय वर्ष में अभी तक निगम ने 27 करोड़ का लाभ अर्जित किया है।

    इसी प्रकार परिवहन विभाग के राजस्व में भी बढ़ोतरी हुई है। विभाग के वर्ष 2022-23 के राजस्व अर्जन में 34.52 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि चालू वित्तीय वर्ष में गत वर्ष की तुलना में 11.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। विभाग में आनलाइन सुविधाएं बढऩे से प्रवर्तन संबंधी कार्य भी तेज हुए हैं। विभाग 58 सेवाएं आनलाइन दे रहा है।

    व्हीकल टेस्टिंग सेंटर को धनराशि अवमुक्त

    बैठक में जानकारी दी गई कि उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में व्हीकल टेस्टिंग सेंटर निर्माण के लिए धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। इसके साथ ही अल्मोड़ा में आइएसबीटी का निर्माण पूर्ण होने वाला है।

    17 नए स्थानों पर लगेंगे एएनपीआर कैमरे

    जानकारी दी गई कि प्रवर्तन कार्यों के दृष्टिगत राज्य में 10 स्थानों पर एएनपीआर कैमरे लगाए गए हैं, जबकि 17 नए स्थानों पर इन्हें लगाया जा रहा है। इंटरसेप्टर वाहन, बाइक स्क्वाड, वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस, वीएलटीडी, आटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक संबंधी कार्यों का ब्योरा भी बैठक में रखा गया।

    यह भी बताया गया कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन में परिवहन विभाग के 3513 करोड़ रुपये के 22 निवेश प्रस्तावों पर करार हुए हैं। बैठक में अवस्थापना अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, अरविंद सिंह ह्यांकी, परिवहन निगम के एमडी डा आनंद श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner