Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News: खाटूश्याम के दर्शन के की राह हुई आसान, देहरादून से शुरू हुई बस सेवा

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Thu, 17 Aug 2023 08:05 AM (IST)

    Dehradun News अब उत्तराखंड से खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए जाना आसान हो गया है। अब श्याम बाबा के भक्तों को नई सौगात हो गई है। अब भक्त मात्र डेढ़ दिन में खाटूश्याम के दर्शन करके वापस लौट सकते हैं। देहरादून से राजस्थान के सीकर स्थित श्री खाटूश्याम मंदिर के लिए बस का संचालन बुधवार से शुरू कर दिया।

    Hero Image
    खाटूश्याम के दर्शन के की राह हुई आसान, देहरादून से शुरू हुई बस सेवा

    देहरादून, जागरण संवाददाता। श्याम बाबा के भक्तों के आग्रह पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम ने भक्तों के लिए नई सेवा शुरू कर दी है। देहरादून से राजस्थान के सीकर स्थित श्री खाटूश्याम मंदिर के लिए बस का संचालन बुधवार से शुरू कर दिया। यह बस रोजाना सेलाकुई से देहरादून-दिल्ली-जयपुर होकर श्री खाटूश्याम मंदिर तक जाएगी और अगले दिन वापसी करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस शाम पांच बजे देहरादून आईएसबीटी से चलकर सुबह सात बजे श्री खाटूश्याम पहुंचेगी। बस की टिकट उत्तराखंड परिवहन निगम की वेबसाइट utconline.uk.gov.in और utc pdthik एप पर ऑनलाइन भी बुक की जा सकती है। बुधवार को परिवहन निगम के अधिकारियों व श्री खाटूश्याम मंदिर सेलाकुई के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

    अचानक बस सेवा शुरू होने से आए कम यात्री

    बस सेवा शुरू करने से पूर्व इसका प्रचार-प्रसार नहीं करना परिवहन निगम पर भारी पड़ा। अचानक बस सेवा शुरू करने से यात्रियों को इसकी सूचना नहीं मिल सकी। यही वजह रही कि सेलाकुई में बस के शुभारंभ के दौरान केवल चार यात्री खाटूश्याम जी के लिए इसमें सवार हुए। जब बस देहरादून से चली तो इसमें ज्यादातर यात्री दिल्ली व जयपुर जाने वाले थे।

    डेढ़ दिन के भीतर दर्शन कर लौट सकते हैं भक्त

    वहीं, शुभारंभ के दौरान परिवहन निगम के मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता समेत ग्रामीण डिपो के सहायक महाप्रबंधक केपी सिंह भी उपस्थित रहे। मंडल प्रबंधक ने बताया कि अभी साधारण बस सेवा शुरू की गई है।

    अगर, बेहतर परिणाम रहे तो वातानुकूलित या सुपर डीलक्स वॉल्वो सेवा शुरू करने पर विचार किया जाएगा। बस से श्याम भक्त डेढ़ दिन के भीतर बाबा खाटूश्याम के दर्शन कर घर लौट सकते हैं। बस की समय-सारणी ऐसी रखी गई है, जिससे श्रद्धालु सुबह मंदिर पहुंच सकें व शाम को वापस चल सकें।

    बस का समय व किराया

    सेलाकुई से प्रस्थान: दोपहर 3:30 बजे चलेगी और किराया 810 रुपये।

    देहरादून से प्रस्थान: शाम पांच बजे चलेगी और किराया 765 रुपये।

    श्री खाटूश्याम जी से प्रस्थान: शाम 4:30 बजे।

    जयपुर से प्रस्थान: शाम सात बजे।

    comedy show banner
    comedy show banner