Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ जून से होगा उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 27 May 2017 04:02 AM (IST)

    प्रदेश की नई सरकार का पहला बजट सत्र आगामी आठ जून से देहरादून में आरंभ होगा। अभी विस सत्र के 20 जून तक सत्र के कार्यक्रम तय किए गए हैं।

    आठ जून से होगा उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: प्रदेश की नई सरकार का पहला बजट सत्र आगामी आठ जून से देहरादून में आरंभ होगा। विधानसभा सचिवालय की ओर से इसकी अनंतिम अधिसूचना जारी कर दी गई है। अभी विस सत्र के 20 जून तक सत्र के कार्यक्रम तय किए गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश की नई सरकार अपनी वित्तीय जरूरतों को अभी लेखानुदान के भरोसे पूरा कर रही है। चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट के लिए अगले माह आठ जून से विधानसभा सत्र आयोजित किया जाएगा। सचिव विधानसभा की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई। 

    महत्वपूर्ण बात यह कि बजट सत्र देहरादून में ही आयोजित किया जाएगा। सरकार सत्र को गैरसैंण में आयोजित करने के विकल्प पर भी विचार कर रही थी, लेकिन बरसात के मौसम, चार धाम यात्रा और गैरसैंण में सुविधाओं की उपलब्धता के मद्देनजर बजट सत्र देहरादून में ही आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

    सत्र के तय कार्यक्रम के मुताबिक आठ जून को वित्त मंत्री प्रकाश पंत बजट पेश करेंगे। नौ जून को बजट पर सामान्य चर्चा की जाएगी। 10 और 11 जून को अवकाश रहेगा। 12 जून को बजट पर सामान्य चर्चा होगी। 13 जून को विभागवार अनुदान मांगों का प्रस्तुतिकरण करने के साथ ही इन पर चर्चा एवं मतदान कराया जाएगा। 

    14 व 15 जून को भी विभागवार अनुदान मांगों को पेश करने के साथ ही इन पर चर्चा व मतदान होगा। 16 जून को विधायी कार्य व असरकारी कार्य किए जाएंगे। 17 व 18 जून को अवकाश रहेगा। 19 व 20 जून को विधायी कार्य किए जाएंगे। माना जा रहा है कि शेष कार्यक्रम कार्यमंत्रणा समिति तय करेगी। बजट सत्र के लिए शासन में तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। शासन ने सभी महकमों से बजट निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के मंत्री देंगे समय सीमा में संपत्ति का ब्योरा 

    यह भी पढ़ें: एनएच-74 घोटालाः गड़करी के पत्र से बैकफुट पर सरकार

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के सीएम अब कसने लगे मंत्रियों की लगाम