Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसबार कुछ खास होगी चारधाम यात्रा, बीटीसी की दीवारों पर होंगे धामों के दर्शन

    By Edited By:
    Updated: Wed, 01 May 2019 08:13 PM (IST)

    ऋषिकेश के बस टर्मिनल कंपाउंड से चार धाम यात्रा का इस वर्ष आगाज होने वाला है। यात्रा काल को श्रद्धालुओं के लिए कुछ खास बनाने की तैयारी में नगर निगम प्रशासन जुटा है।

    इसबार कुछ खास होगी चारधाम यात्रा, बीटीसी की दीवारों पर होंगे धामों के दर्शन

    ऋषिकेश, जेएनएन। अक्षय तृतीया के दिन ऋषिकेश के बस टर्मिनल कंपाउंड से इस साल चार धाम यात्रा का आगाज होने वाला है। यात्रा काल को श्रद्धालुओं के लिए कुछ खास बनाने की तैयारी में नगर निगम प्रशासन जुटा है। बीटीसी की दीवारों पर धामों के दर्शन के साथ श्रद्धालुओं के स्वागत संबंधी बोर्ड नजर आएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात मई को अक्षय तृतीया पर यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चार धाम यात्रा का शुभारंभ हो जाएगा। ऋषिकेश स्थित बस टर्मिनल कंपाउंड से यात्रा का विधिवत शुभारंभ होगा। यात्रा काल को कुछ खास और यादगार बनाने के लिए इस वर्ष यात्रा प्रशासन संगठन और नगर निगम विशेष तैयारी में जुटा हुआ है। बीटीसी की दीवारों पर चार धाम के चित्र बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत करेंगे इसके लिए टीएचडीसी सेवा की मदद से काम शुरू कर दिया गया है। श्रद्धालुओं के स्वागत करने वाले बोर्ड यात्रा अड्डे में शुक्रवार से नजर आएंगे। नगर निगम प्रशासन ने पूरे यात्रा परिसर को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया है। नगर निगम की योजना यहां बेतरतीब और पार्किंग तक फैले खोखा संचालकों के लिए भविष्य में एक रूप वाले खोखे लगाने की है।जिसके लिए नगर निगम निर्धारित किराया भी वसूल करेगा। 

    स्क्रीन में मिलेगी मौसम की जानकारी ऋषिकेश चार धाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में फोटो मेट्रिक पंजीकरण केंद्र के समीप श्रद्धालुओं की सुविधार्थ इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन के जरिए मौसम की जानकारी का प्रसारण होगा।आयुक्त गढ़वाल मंडल के आदेश पर पहली बार यह व्यवस्था ऋषिकेश में लागू होने जा रही है।इस स्क्रीन के जरिए तीर्थ यात्रियों को चारों धाम के यात्रा मार्ग की स्थिति, मौसम, सड़क पर जाम आदि की जानकारी यहां मिल जाएगी। जिससे रास्ते में होने वाली असुविधा से श्रद्धालु बच जाएंगे।

    पार्किंग में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे 

    बीटीसी में पार्किंग स्थल में दो दिन पूर्व पांच बसों में लगी आग की घटना से सबक लेते हुए नगर निगम प्रशासन यहां सुरक्षा के तमाम उपाय कर रहा है।नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त चतर ¨सह चौहान ने बताया कि मुनिकीरेती के पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी सहित कई लोगों ने इस संबंध में हमसे बात की है। पार्किंग में जहां बसें जली थी वहां अंधेरा है। हाई मास्ट लाइट खराब है। जिसे अतिशीघ्र ठीक कराया जा रहा है। जरूरत पड़ी तो यहां सोलर लाइट भी लगवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि संबंधित क्षेत्र में शरारती तत्वों की रोकथाम के लिए अच्छी क्वालिटी के तीन सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। मंगलवार को नगर आयुक्त ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर यात्रा संबंधी तैयारी को अंतिम रूप दिया। 

    महापौर अनीता ममगाईं का कहना है कि बस टर्मिनल कंपाउंड में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए तमाम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यहां यात्रियों के बैठने के लिए अलग से यात्री शेड बना दिए गए हैं। सभी में पंखे लगाए गए हैं। इस वर्ष स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है। हमारा प्रयास होगा कि चार धाम यात्रा ऋषिकेश से ही पॉलीथीन मुक्त हो। वाटर कूलर के अतिरिक्त नगर निगम यहां अलग से प्याऊ की भी व्यवस्था कर रहा है। 

    यह भी पढ़ें: आपदा के छह साल बाद आबाद होगा केदारनाथ धाम का प्रमुख पड़ाव गरुड़चट्टी

    यह भी पढ़ें: स बार केदारनाथ में ठहर सकेंगे 3000 से अधिक यात्री, बनेगी टैंट कॉलोनी

    यह भी पढ़ें: गंगोत्री और यमुनोत्री में धूमपान करने वालों पर रहेगी प्रशासन की नजर