Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईद पर बीएसएनएल का 786 ऑफर, कराएं बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 24 Jun 2017 04:17 PM (IST)

    ईद पर्व के शुभअवसर पर दूरसंचार के क्षेत्र में सबसे अग्रणी सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने ग्राहकों के आकर्षक काम्बो ऑफर शुरू किया है। यह ऑफ 22 जून से 30 जून तक लागू रहेगा।

    ईद पर बीएसएनएल का 786 ऑफर, कराएं बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन

    देहरादून, [जेएनएन]: ईद पर्व के शुभअवसर पर दूरसंचार के क्षेत्र में सबसे अग्रणी सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने ग्राहकों के आकर्षक काम्बो ऑफर शुरू किया है। यह ऑफ 22 जून से 30 जून तक लागू रहेगा। 

    इस काम्बो ऑफ के तहत ग्राहकों को 786 रुपये के एसटीवी पर 786 का टॉकटाइम व तीन जीब डाटा 90 दिनों के लिए मिलेगा। इसके अलावा 599 रुपये के एसटीवी पर 786 रुपये का टॉकटाइम (507 रुपये मेन अकाउंट में और 279 रुपये डेडीकेटेड अकाउंट में) और 10 रुपये ऑननेट लोकल एसएमएस 30 दिन की वैधता के साथ मिलेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही ईद पर बीएसएनएल ने विभिन्न मूल्य वर्ग के टॉपअप पर पूर्ण व अतिरिक्त टॉकटाइम का ऑफर भी शुरू किया है। बीएसएनएल उत्तराखंड दूरसंचार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक महक सिंह ने बताया कि मोबाइल ग्राहकों के सभी वर्गों के लिए हम सस्ती व बेहतर सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

    बीएसएनएल मोबाइल उपभोक्ताओं का रिवेरिफिकेशन शुरू

    बीएसएनएल ने मोबाइल उपभोक्ताओं को आधार नंबर से जोड़ने के लिए रिवेरिफिकेशन शुरू किया है। बीएसएनएल के वरिष्ठ उप मंडलीय अभियंता गणेश कोठारी ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार सभी मोबाइल उपभोक्ताओं का रिवेरिफिकेशन एक साल के अंदर पूरा करना अनिवार्य है। 

    इसके तहत सभी पुराने उपभोक्ताओं का रिवेरिफिकेशन सीटीओ उपभोक्ता सेवा केंद्र पर शुरू हो चुका है। इसके लिए उपभोक्ता आधार नंबर लेकर केंद्र पर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना मोबाइल साथ रखना होगा। यह सेवा जल्द ही सभी सेवा केंद्रों पर उपलब्ध हो जाएगी। 

    यह भी पढ़ें: बीएसएनएल ने सस्ती दरों दिए कई अनलिमिटेड डाटा प्लान

    यह भी पढ़ें: बीएसएनएल दोगुनी स्पीड के साथ लाया नए प्लान, जानिए खासियत

    comedy show banner
    comedy show banner