Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand में बीपीएड-एमपीएड बेरोजगारों ने मांगी इच्छा मृत्यु, क्‍या है पूरा मामला?

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 08:39 PM (IST)

    हल्द्वानी में बीपीएड और एमपीएड डिग्रीधारकों ने बेरोजगारी से परेशान होकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, देहरादून। प्रदेश में वर्षों से बेरोजगारी की मार झेल रहे बीपीएड और एमपीएड डिग्रीधारक प्रशिक्षित युवाओं ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जमकर रोष जताया। प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। कहा कि यदि शीघ्र उनके लिए रोजगार की व्यवस्था नहीं की जाती है तो उन्हें इच्छा मृत्यु दी जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चंद्र पांडे के नेतृत्व में पहुंचे प्रशिक्षित बेरोजगारों ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से वे रोजगार की मांग को लेकर शासन-प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 में हर स्कूल में शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति अनिवार्य की गई है, बावजूद इसके सरकार ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

    प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार और अधिकारी जानबूझकर उनकी उपेक्षा कर रहे हैं। बीपीएड डिग्रीधारकों को कभी विशिष्ट बीटीसी के जरिये प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति दी जाती थी, लेकिन 2006 के बाद से वह प्रक्रिया भी बंद कर दी गई। उन्होंने कहा कि लगातार उपेक्षा और बेरोजगारी ने उन्हें मानसिक रूप से पूरी तरह तोड़ दिया है। कई साथी आर्थिक तंगी के चलते अवसाद का शिकार हो चुके हैं।

    इस दौरान हरेंद्र खत्री, अनिल राज, सुमन सिंह नेगी, अर्जुन लिंगवाल, महेश नेगी, भुवनेश बिष्ट, पंकज वसु, रजत बसु, गोविंद सिंह, गोविंद बिजलवान, मुन्ना मेहरा, दीपक जोशी, कैलाश जोशी, आलोक शाह, गिरीश मिश्रा, धनपाल सिंह, विजेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, आशीष कुमार, वीरेंद्र खंडूरी आदि उपस्थित रहे।