Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun: खेलते-खेलते पानी से भरे गड्ढे में गिरा बच्‍चा, बचाने को कूदी सात साल की बहन; भाई की मौत

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 02:14 PM (IST)

    Dehradun News हल्द्वानी के हसनपुर शेरपुर गांव में एक दुखद घटना में खेल-खेल में एक पांच वर्षीय बालक की बारिश से भरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। उसे बचाने के प्रयास में उसकी सात वर्षीय बहन भी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सहसपुर क्षेत्र के हसनपुर शेरपुर गांव में गुरुवार शाम हुई घटना. Concept Photo

    जागरण संवाददाता, विकासनगर (देहरादून)। सहसपुर क्षेत्र के हसनपुर शेरपुर में गुरुवार को खेल-खेल में एक पांच वर्ष के बच्चे की बारिश के पानी से भरे मकान निर्माण के लिए खोदे गए कालम के गड्ढे में गिरने से मौत हो गई, जबकि भाई को बचाने के लिए गड्ढे में कूदी सात वर्ष की बहन की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका धूलकोट स्थित एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं, सहसपुर कोतवाली की पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालम के लिए खोदे गए थे गड्ढे

    हसनपुर शेरपुर गांव के पूर्व प्रधान शरातफ अली ने बताया कि घटना गुरुवार शाम करीब छह बजे की है। हसनपुर शेरपुर गांव में घर के पास ही मूसा का पांच वर्षीय पुत्र शैफ व सात वर्षीय पुत्री माहिरा खेल रहे थे। पास में ही एक मकान के निर्माण कार्य के लिए कालम के लिए गड्ढे खोदे गए हैं, जो बारिश के पानी से भरे हुए थे।

    इस दौरान खेल-खेल में पैर फिसलने से शैफ गड्ढे में गिर गया। यह देख उसे बचाने के लिए माहिरा भी गड्ढे में कूद गई। कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी। उन्होंने दोनों को गड्ढे से बाहर निकाला और इसकी सूचना स्वजन को दी।

    मौके पर पहुंचे स्वजन दोनों को लेकर धूलकोट स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने शैफ को मृत घोषित कर दिया, वहीं हालत गंभीर होने पर माहिरा का अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं, राजस्व उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी तहसीलदार विवेक राजौरी को दी है।