Dehradun News: कैलाश अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस
देहरादून के जोगीवाला स्थित कैलाश अस्पताल को शनिवार शाम बम से उड़ाने की धमकी मिली जिससे अस्पताल प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। तत्काल बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड ने अस्पताल की जांच की लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गाजियाबाद स्थित कैलाश अस्पताल की अन्य शाखाओं को भी इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिले हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। जोगीवाला स्थित कैलाश अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी के ईमेल से अस्पताल प्रशासन व पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस विभाग की ओर से तत्काल भेजे बम निरोधक दस्ता व डॉग स्कावड ने अस्पताल पहुंचकर जांच की। हालांकि जांच में कुछ भी नहीं पाया गया।
शनिवार शाम को कैलाश अस्पताल के ईमेल आईडी पर अज्ञात व्यक्ति ने बम विस्फोट की धमकी भरा मेल भेजा। मेल में अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। अस्पताल प्रशासन ने तत्काल इसकी सूचना एसएसपी अजय सिंह को दी।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को अस्पताल भेजा। इसके साथ ही एसओजी, बम स्क्वायड तथा डाग स्क्वायड को भी मौके पर भेजा गया। टीमों ने प्रत्येक वार्ड, ओपीडी, बेसमेंट, पार्किंग तथा अन्य संवेदनशील स्थानों की चेकिंग की।
चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई। अस्पताल प्रशासन को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।
एसएसपी ने बताया कि यह भी संज्ञान में आया है कि कैलाश अस्पताल की अन्य शाखाओं जिनमें गाजियाबाद व अन्य को भी इसी प्रकार के धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं।
ईमेल की तकनीकी जांच के लिए साइबर सेल को सूचित किया गया है। मेल आईडी की ट्रेसिंग प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। दून पुलिस की आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें एवं कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।