Dehradun: सुसवा नदी में मिला नौ वर्षीय बालक का शव, नदी में बह गया था किशोर
देहरादून के क्लेमनटाउन से लापता 9 वर्षीय बालक का शव सुसवा नदी में मिला। पुलिस के अनुसार बच्चा खेलते समय बिंदाल नदी में फिसल गया था। एसडीआरएफ ने रात भर खोज अभियान चलाया लेकिन अंधेरे और बारिश के कारण सफलता नहीं मिली। सुबह दूधली क्षेत्र में बच्चे का शव बरामद हुआ जिसकी पहचान मोहम्मद मुआज के रूप में हुई।

संवाद सहयोगी, जागरण डोईवाला। देहरादून के क्लेमनटाउन क्षेत्र के मोरोवाला से गुमशुदा नौ वर्षीय बालक का शव शुक्रवार सुबह दूधली के खट्टा पानी स्थित सुसवा नदी मे मिला।
क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि गुरुवार रात्रि नौ बजे तारीफ अली नाम के व्यक्ति ने सूचना दी की एक बच्चा मोरोवाला से गुमशुदा है।
इस पर पुलिस मौके पर पहुंची आसपास के सीसीटीवी कैमरे जांचने के बाद व लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि मोहम्मद मुआज, अबूजर व इब्राहिम शाम के समय मोरोवाला क्लेमनटाउन क्षेत्र में खेलते- खेलते बिंदाल नदी भारूवाला की तरफ चले गए।
जहां पर खेलते हुए मोहम्मद मुआज का पैर फिसल गया और वह नदी में बह गया। इसके बाद रात्रि को एसडीआरएफ के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया गया और आसपास सूचना दी गई। रात्रि को अत्यधिक वर्षा व अंधेरा होने के चलते बच्चे के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई।
शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे दूधली क्षेत्र के खट्टापानी मे सुसवा नदी मे एक बच्चे का शव बरामद हुआ। जिसकी पहचान मोहम्मद मुआज उम्र नौ वर्ष निवासी मोरोवाला क्लेमनटाउन देहरादून के रूप में हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।