Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News: केदारनाथ धाम में ध्यान गुफा का संचालन करेगी बीकेटीसी, 2018 में रखा गया था नाम

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 04:38 AM (IST)

    श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अब केदारनाथ धाम की रुद्र ध्यान गुफा का संचालन करेगी जिसे पहले जीएमवीएन संभाल रहा था। पीएम मोदी के 2019 में ध्यान करने के बाद यह गुफा प्रसिद्ध हुई। जीएमवीएन ने हस्तांतरण को मंजूरी दे दी है और सितंबर से चारधाम यात्रा फिर शुरू होने की उम्मीद है जिसमें अब तक लाखों तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं।

    Hero Image
    केदारनाथ धाम में ध्यान गुफा का संचालन करेगी बीकेटीसी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, देहरादून। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) केदारनाथ धाम स्थित प्रसिद्ध रुद्र ध्यान गुफा का संचालन करेगी। अब तक गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) इसका प्रबंधन कर रहा था। बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में अब गुफा का संचालन बीकेटीसी करने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारनाथ मंदिर से डेढ़ किमी की दूरी पर स्थित ध्यान गुफा तब अधिक प्रसिद्ध हुई, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मई 2019 में अपनी केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान ध्यान गुफा में साधना की थी। इस गुफा को रुद्र ध्यान गुफा भी कहा जाता है।

    पर्यटन विभाग ने वर्ष 2018 में यहां पर मौजूद प्राकृतिक गुफा को नया स्वरूप देकर इसका नाम ध्यान गुफा रखा। बताया कि ध्यान गुफा को बीकेटीसी हस्तांतरण करने के लिए जीएमवीएन ने 29 अगस्त को अनापत्ति दे दी। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने इस संबंध में बीकेटीसी को अवगत कराया है।

    जीएमवीएन के महाप्रबंधक (पर्यटन) प्रत्यूष सिंह ने बताया कि केदारनाथ धाम स्थित ध्यान गुफा का संचालन वर्तमान में जीएमवीएन के माध्यम से किया जा रहा है। गुफा का संचालन बीकेटीसी को देने पर जीएमवीएन को कोई आपत्ति नहीं है।

    वहीं, गुफा के बीकेटीसी को हस्तांतरित करने पर सितंबर से अक्टूबर तक के लिए 15 पर्यटकों ने ध्यान गुफा के लिए ऑनलाइन अग्रिम आरक्षण कराया है, जो पूर्व की भांति बना रहेगा। जल्द ही जीएमवीएन ध्यान गुफा बीकेटीसी को हस्तांतरित करेगा।

    'सितंबर के दूसरे सप्ताह से चलेगी चारधाम यात्रा'

    देहरादून: श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि मानसून के थमते ही सितंबर के दूसरे सप्ताह से चारधाम यात्रा सुचारु रूप से चलेगी। केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी। कपाट खुलने से 29 अगस्त तक दोनों धामों में 27,57,681 (बदरीनाथ 12,85,296, केदारनाथ 14,72,385) तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर लिए हैं।

    बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा के प्रचार-प्रसार के लिए कपाट खुलने के दौरान स्वयं धामों में मौजूद रहे। वर्तमान में अतिवृष्टि के कारण प्रदेश को जन-धन की क्षति हुई है, उसका असर चारधाम यात्रा पर भी हुआ है।

    यात्रा मार्ग कई बार भूस्खलन से अवरुद्ध हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी से यात्रा मार्ग सुचारु हो रहे है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित पुलिस-प्रशासन तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए तत्पर है।

    जिसकी वजह दोनों धामों की यात्रा अवरोधों के बावजूद चलती रही है। उन्होंने तीर्थयात्रियों से कहा कि मौसम की स्थिति, पूर्वानुमान का आकलन करने के बाद ही इस मौसम में यात्रा करें।