Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आत्मनिर्भर भारत और स्थानीय उत्पादों के समर्थन को जनसंवाद करेगी भाजपा

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 27 May 2020 05:36 PM (IST)

    आत्मनिर्भर भारत और स्थानीय उत्पादकों के समर्थन के प्रधानमंत्री के आह्वान के मद्देनजर जनता से संवाद किया जाएगा।

    आत्मनिर्भर भारत और स्थानीय उत्पादों के समर्थन को जनसंवाद करेगी भाजपा

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। मोदी सरकार-2 के एक साल के कार्यकाल, आत्मनिर्भर भारत अभियान और कोविड-19 से लड़ने को केंद्र के संकल्प को लेकर भाजपा विभिन्न गतिविधियां आयोजित करेगी। आत्मनिर्भर भारत और स्थानीय उत्पादकों के समर्थन के प्रधानमंत्री के आह्वान के मद्देनजर जनता से संवाद भी किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिवप्रकाश ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी के साथ बैठक में इस बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष 30 मई को पूरा होने जा रहा है। सरकार का कार्यकाल ऐतिहासिक उपलब्धियों भरा रहा है। कोरोना महामारी से निबटने को केंद्र के उठाए गए कदमों की पूरी दुनिया में सराहना हुई है। लॉकडाउन से उपजी परिस्थितियों के मद्देनजर हर क्षेत्र व वर्ग को राहत देने को 20 लाख करोड़ के आॢथक पैकेज की घोषणा की गई है।

    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना महामारी से निबटने को राज्य में उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। उन्होंने पार्टीजनों से कहा कि वे लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर भी जागरूक करें। प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में भ्रम का वातावरण बना रही है। पार्टीजन इसकी परवाह किए बिना अपने कार्य में जुटे रहें। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में आमजन से संवाद के लिए पार्टी कार्यकर्ता व इकाईयां डिजिटल तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग करें।

    यह भी पढ़ें: मोदी सरकार-2 के एक साल पूरे होने पर होंगे कई कार्यक्रम, भाजपा ने गठित की समितियां

    केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर उनके मंत्रालय द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रालय विस्तृत पत्रक भी जारी करेगा। प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने कहा कि अभियान के दौरान पार्टी संकल्प पत्र लेकर जनता के बीच जाएगी। बैठक में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी व कुलदीप कुमार, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, राज्यमंत्री डॉ.धन सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट, तीरथ सिंह रावत, अजय टम्टा, माला राज्य लक्ष्मी शाह आदि शामिल हुए। 

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना को लेकर सरकार पर हमलावर हुई उत्तराखंड कांग्रेस, परेशानियों की बनाया मुद्दा