Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यसभा चुनाव: बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने किया नामांकन

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 13 Mar 2018 09:51 AM (IST)

    बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन कर दिया है। इस दौरान उनके साथ सीएम रावत विधानसभा में मौजूद रहे।

    राज्यसभा चुनाव: बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने किया नामांकन

    देहरादून, [जेएनएन]: राज्यसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में रहकर उत्तराखंड के दुख दर्दों को दूर करने का काम किया जाएगा। 

    राज्यसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी नामांकन कराने विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी टीम में उत्तराखंड का विशेष स्थान है। उत्तराखंड के लिए बहुत काम कि जाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने अनिल बलूनी के उम्मीदवार बनने पर खुशी जतार्इ। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से ही उम्मीदवार के चुने जाने से राज्य के विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने इस बार राज्यसभा उमीदवारों में युवाओं पर अपना भरोसा दिखाया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ये भी कहा कि इससे दिल्ली में उत्तराखंड की मजबूत पैरवी भी होगी।  

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बलूनी को टिकट से भाजपा की नई रणनीति के संकेत

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की राज्यसभा सीट पर निर्विरोध निर्वाचन तय

    यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस का भाजपा के प्रचंड बहुमत को वाकओवर