Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP के राष्‍ट्रीय महासचि‍व दुष्यंत का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा आज से, लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार वीडियो वैन को दिखाएंगे हरी झंडी

    Updated: Sat, 09 Mar 2024 06:00 AM (IST)

    भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड प्रभारी व चुनाव प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम शनिवार को राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह देहरादून और हरिद्वार में चुनाव प्रबंधन समिति एवं संकल्प पत्र अभियान के सिलसिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। दुष्यंत कुमार गौतम शनिवार सुबह 11 बजे देहरादून के परेड मैदान स्थित लोकसभा चुनाव कार्यालय से प्रचार वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाएंगे।

    Hero Image
    BJP के राष्‍ट्रीय महासचि‍व दुष्यंत का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा आज से, प्रचार वीडियो वैन को दिखाएंगे हरी झंडी

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड प्रभारी व चुनाव प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम शनिवार को राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह देहरादून और हरिद्वार में चुनाव प्रबंधन समिति एवं संकल्प पत्र अभियान के सिलसिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि चुनाव प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम शनिवार सुबह 11 बजे देहरादून के परेड मैदान स्थित लोकसभा चुनाव कार्यालय से प्रचार वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय में वह टिहरी लोकसभा क्षेत्र की कोर कमेटी व चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक लेंगे।

    रविवार को हरिद्वार के दौरे पर रहेंगे दुष्‍यंत कुमार गौतम

    इसमें कोर कमेटी व प्रबंधन समितियों के सदस्यों के साथ ही विधानसभा क्षेत्र प्रभारी, संयोजक व विस्तारक भी भाग लेंगे। तत्पश्चात उनका टिहरी लोकसभा क्षेत्र के जिलाध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी, संयोजक व विस्तारकों की बैठक लेने का कार्यक्रम है।

    शाम चार बजे वह सर्वे चौक स्थित आइआरडीटी आडिटोरियम में संकल्प पत्र अभियान के तहत संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे।  चौहान ने बताया कि रविवार को गौतम हरिद्वार के दौरे पर रहेंगे।

    वहां उनका मजदूर संगठनों, चिकित्सकों, रेहड़ी-पटरी खोखा व्यवसायियों के साथ अलग-अलग बैठकों में संकल्प पत्र पर चर्चा का कार्यक्रम है। इसी दिन अपराह्न तीन बजे वह संकल्प पत्र के संबंध में सांस्कृतिक, प्रबुद्ध व धर्म संस्कृति प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित संवाद में उपस्थित रहेंगे।

    यह भी पढ़ें -

    लोकसभा चुनाव से पहले मनीष के कदम से कांग्रेस असहज, नई अटकलों ने पकड़ा जोर; पार्टी छोड़ने की Inside Story

    DM-SSP से बोले सीएम धामी, अगर कोई अपराधी मेरे शहर या फिर मेरा भी करीबी हो तो उसके साथ भी...