Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भाजपा विधायक का फूटा गुस्सा, LIC के अधिकारियों ने स्मार्ट सिटी के काम में डाला अड़ंगा; तो दे दी ये चेतावनी

    By Suman semwal Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Fri, 12 Jan 2024 08:40 AM (IST)

    Uttarakhand News चकराता रोड पर स्थित एलआइसी भवन में रहने वाले व्यक्तियों व व्यापारियों को कनेक्शन देने का एलआइसी के अधिकारी विरोध कर रहे हैं। विद्युत लाइन भूमिगत करने का कार्य रोकने के लिए गुरुवार को भी एलआइसी के अधिकारी पहुंच गए। जिस पर राजपुर रोड विधायक खजान दास ने काम रोकने पर मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    LIC के अधिकारियों ने स्मार्ट सिटी के काम में डाला अड़ंगा

    जागरण संवाददाता, देहरादून। चकराता रोड पर स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्य में एलआइसी के अधिकारी अड़ंगा डाल रहे हैं। विद्युत लाइन भूमिगत करने का कार्य रोकने के लिए गुरुवार को भी एलआइसी के अधिकारी पहुंच गए। जिस पर राजपुर रोड विधायक खजान दास ने काम रोकने पर मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी है। साथ ही ऊर्जा निगम के कार्मिकों को कार्य जारी रखने को कहा है। चकराता रोड के व्यापारियों की ओर से ऊर्जा निगम को पूरा सहयोग किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलआइसी के अधिकारी क्यों कर रहे विरोध

    चकराता रोड पर स्थित एलआइसी भवन में रहने वाले व्यक्तियों व व्यापारियों को कनेक्शन देने का एलआइसी के अधिकारी विरोध कर रहे हैं। ऐसे में उनकी ओर से भूमिगत लाइन का कार्य रुकवाया जा रहा है। गुरुवार को भी एलआइसी के अधिकारी विरोध करने आ गए। प्रबंधन का तर्क है कि एलआइसी भवन गिरासू है और इसे खाली करवाया जाना है। ऐसे में इन लोगों को बिजली का कनेक्शन नहीं दिया जाना चाहिए।

    स्थानीय दुकानदारों ने किया विरोध

    इस दौरान यहां के स्थानीय दुकानदारों ने एलआइसी के अधिकारियों की ओर से काम में अड़चन पैदा करने का विरोध किया। व्यापारियों ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत बिजली की लाइन अंडरग्राउंड की जा रही है। किसी को भी बिजली का कनेक्शन देने से रोका नहीं जा सकता है।

    ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता गौरव सकलानी ने कहा कि विद्युत कनेक्शन देने से किसी को वंचित नहीं रखा जा सकता। उधर, विधायक खजानदास ने भी स्मार्ट सिटी के कार्य समय पर पूर्ण करने की बात कही। विधायक ने एलआइसी अधिकारियों से बातचीत की और समझाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

    ये भी पढे़ं -

    Uttarakhand पर पड़ा अयोध्या का प्रभाव, हरिद्वार-ऋषिकेश का होगा एकीकृत विकास; जानें मुख्यमंत्री धामी का बड़ा फैसला

    Uttarakhand News: अब तो बकायेदारों को करनी पड़ेगी जेब ढीली, ऐसे किया जाएगा बिजली बिल वसूल; हो गई तैयारी