Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है बीजेपी: तीरथ सिंह रावत

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sat, 22 Dec 2018 06:29 PM (IST)

    भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये कहना है भाजपा के राष्ट्रीय सचिव त्रिवेंद्र सिंह रावत का।

    लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है बीजेपी: तीरथ सिंह रावत

    ऋषिकेश, जेएनएन। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत का कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है। पीएम मोदी ने जो काम देश के लिए किए हैं। उसे देखते हुए लोगों के पास मोदी से बेहतर विकल्प नहीं है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पौड़ी दौरे से पहले ऋषिकेश पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है। बूथ स्तर पर जाकर कार्यकर्ता मोदी सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुचाएंगे। 

    उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के नतीजे निराशाजनक रहे। लेकिन बीजेपी का वोट प्रतिशत जरूर बढ़ा है, जो 2019 चुनाव के लिए अच्छी बात है। जब उनसे उनकी उम्मीदवारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आलाकमान उन्हें जो जिम्मेदारी देगा, वह उसे इमानदारी से निभाएंगे। 

    यह भी पढ़ें: सीएम बोले, कांग्रेस भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं का घुसना ठीक नहीं

    यह भी पढ़ें: भाजपा के खिलाफ कांग्रेस में उबाल, प्रदेश भर में प्रदर्शन कर फूंके पुतले

    यह भी पढ़ें: राफेल मुद्दे पर भाजपा ने किया राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन