Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अजय भट्ट बोले, कॉलेजों में पल रहे हैं कुछ देश विरोधी

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 17 Feb 2019 07:07 PM (IST)

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि कॉलेजों में कुछ देशविरोधी पल रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे युवकों को चिह्नित करें और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

    अजय भट्ट बोले, कॉलेजों में पल रहे हैं कुछ देश विरोधी

    देहरादून, जेएनएन। भाजपा ने गांधी पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। सभा के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि कॉलेजों में छात्रों के रूप में कुछ देश विरोधी पल रहे हैं। कैंडल मार्च निकाल रहे युवकों पर कश्मीरी युवकों का पत्थरबाजी करना बेहद निंदनीय है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे युवकों को चिह्नित करें और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही इनके नेटवर्क को भी खंगाला जाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलवामा हमले और आइईडी ब्लास्ट में शहीद दून के मेजर चित्रेश बिष्ट को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, विधायक उमेश शर्मा, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, पार्टी राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत, महानगर अध्यक्ष विनय गोयल समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर गुस्सा जाहिर किया। 

    इस दौरान मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि देश विरोधी ताकतें सैनिक बलों का मनोबल गिराने में लगी है। जबकि, मानवाधिकारों के नाम पर देश विरोधी ताकतों को बचा लिया जाता है। अब ऐसी ताकतों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई करने का समय आ गया है। कश्मीरी युवकों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश के साथ गद्दारी सही नहीं है। कश्मीरी नेता भी उन्हें संरक्षण देने का काम कर रहे हैं। देश अब गद्दारों को बर्दाश्त नहीं करेगा। 

    यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में हुए आइईडी विस्फोट में उत्तराखंड का लाल शहीद

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के जांबाज दोनों शहीदों को दी अंतिम विदाई, बाजार रहे बंद