Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Panchayat Chunav: भाजपा का दावा, विकास के मुद्दे पर पंचायतों में उसके पक्ष में होगा रिकार्ड मतदान

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 10:03 AM (IST)

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पंचायत चुनावों में भाजपा की बड़ी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की तरह अन्य जिलों में भी भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी क्योंकि जनता विकास को प्राथमिकता दे रही है। विपक्ष पर झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा अधिकांश पंचायत और ब्लॉक प्रमुख पदों पर जीतेगी।

    Hero Image
    भाजपा का दावा, हरिद्वार की तरह राज्य के शेष जिलों में भी पंचायतों में स्वर्णिम सफलता दोहराएगी भाजपा। प्रतीकात्‍मक

    राज्य ब्यूरो, जागरण देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट ने दावा किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाता भाजपा के पक्ष में रिकार्ड मतदान करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की तरह राज्य के शेष जिलों में भी भाजपा स्वर्णिम सफलता दोहराएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि झूठे आरोपों के साथ विपक्ष चुनाव मैदान से बाहर बैठा है और निर्दलीयों से उम्मीद लगाए है।

    भट्ट ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि गुरुवार को होने वाले पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर जनता में उत्साह है। सभी मतदाता विकास के मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए अधिक से अधिक वोट करने जा रहे हैं।

    चुनाव में पार्टी की उम्मीदों को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस तरह का रुझान जनता के बीच से प्राप्त हो रहा है, उससे साफ है कि सभी 12 पंचायत अध्यक्ष और 89 ब्लाक प्रमुखों में से अधिकांश पर भाजपा का परचम फहराएगा।

    पार्टी ने जिला पंचायत की कुल 358 में से 320 पर समर्थित प्रत्याशी उतारे हैं। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य की सीटों पर भी बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता चुनकर आ रहे हैं, क्योंकि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम धामी के नेतृत्व में चारों ओर हो रहे विकास को सभी देख रहे हैं।