Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पीकर के खिलाफ भाजपा ने खोला मोर्चा, राज्यपाल से की शिकायत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 27 Oct 2016 12:45 AM (IST)

    हाल ही मे विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल पर विवेकाधीन कोष के दुरुपयोग का आरोप लगाने के बाद अब भाजपा इस मुद्दे को लेकर राजभवन जा पहुंची।

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: हाल ही मे विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल पर विवेकाधीन कोष के दुरुपयोग का आरोप लगाने के बाद अब भाजपा इस मुद्दे को लेकर राजभवन जा पहुंची। पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन मे राज्यपाल डॉ. कृष्णकांत पाल को एक ज्ञापन सौपकर विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
    भाजपा ने कुछ दिन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल पर विधानसभा अध्यक्ष के विवेकाधीन कोष के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान का कहना था कि विधानसभा अध्यक्ष ने अपने विवेकाधीन कोष से 35251 लोगो को 7.8 करोड़ रुपये की मदद जारी की। इनमे से 33 हजार लाभार्थी विधानसभा अध्यक्ष की जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: उत्तराखंड में आने लगे हैं हवाई नेता : सीएम
    इस मामले को लेकर भाजपा प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल के नेतृत्व मे भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हे एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे कहा गया कि विधानसभा अध्यक्ष पूरे राज्य का होता है, लेकिन उन्होने राजनैतिक लाभ लेने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र मे ही विवेकाधीन कोष बांटा। इसके अलावा विस अध्यक्ष पर सौ नियुक्तियां नियमविरुद्ध करने और रिश्तेदारो को इसमे लाभ पहुंचाने का आरोप भी लगाया गया।
    पढ़ें: 16 साल से भाजपा व कांग्रेस प्रदेश को कर रही कलंकित: राव

    पढ़ें-उत्तराखंड: किशोर बोले, पीडीएफ पर नहीं बोलूंगा; सीएम ही जानें