Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैम पित्रोदा के बयान से भड़की भाजपा, सिखों ने किया प्रदर्शन

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 13 May 2019 07:52 AM (IST)

    सैम पित्रोदा के सिख दंगों के संदर्भ में दिए गए बयान की चौतरफा निंदा हो रही है। भाजपा और सिख समुदाय ने राजधानी समेत प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन कर बयान का विरोध किया है।

    सैम पित्रोदा के बयान से भड़की भाजपा, सिखों ने किया प्रदर्शन

    देहरादून, जेएनएन। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के गुरु और पार्टी के थिंक टैंक सैम पित्रोदा के 1984 के सिख दंगों के संदर्भ में दिए गए बयान की चौतरफा निंदा हो रही है। भाजपा और सिख समुदाय ने राजधानी समेत प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन कर बयान का विरोध किया है। कहा कि पित्रोदा का बयान कांग्रेस पार्टी की मानसिकता और सोच को दर्शाता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा महानगर से जुड़े नेता शनिवार को गांधी पार्क के बाहर जुटे। यहां धरना देते हुए भाजपाईयों ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के गुरु सैम पित्रोदा के उस बयान की निंदा की, जिसमें पित्रोदा ने कहा कि 1984 के सिख दंगों को छोटी सी घटना बताया। इसी मामले को लेकर सिख समाज से जुड़े विभिन्न संस्थाओं ने कांग्रेसी नेता सैम पित्रोदा के खिलाफ दर्शनलाल चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। उत्तराखंड सिख विकास परिषद के अध्यक्ष बलजीत सोनी के नेतृत्व में सिख समुदाय के प्रतिनिधियों ने शहर में प्रदर्शन कर कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

    इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष च्योति गैरोला, मसूरी विधायक गणेश जोशी, प्रदेश प्रवक्ता डा. देवेंद्र भसीन, अध्यक्ष विनय गोयल आदि ने कहा कि सिखों को न्याय दिलाना भाजपा की पहली प्राथमिकता रही और रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से 84 के दंगों की जांच को एसआईटी गठन की गई, उससे कांग्रेसी बौखला रखे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सच्जन कुमार, जगदीश टाइटलर, कमलनाथ जैसे विवादित लोगों को सम्मानित कर उन्हें टिकट देकर जनता का प्रतिनिधित्व देना चाहती है। मगर, जनता इसका जवाब जरूर देगी। उधर, सिख समुदाय से जुड़े प्रतिनिधियों ने दर्शनलाल चौक से होते हुए लैंसडौन चौक, कनकचौक होते हुए गांधी पार्क पहुंचे। जहां भाजपा के धरने में शामिल हुए। 

    ये रहे मौजूद 

    गांधी पार्क में धरना और प्रदर्शन में महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, महामंत्री राजेंद्र ढिल्लो, रतन सिंह चौहान, महेश पांडे, श्याम अग्रवाल, सुभाष यादव, डॉ. उदय पुंडीर, आनंद प्रकाश नौटियाल, रईस अंसारी, विपिन खंडूरी, सौरव शर्मा, सरदार बलजीत सोनी, देवेंद्र सिंह भसीन, संतोष नागपाल, गुरमीत सिंह टोनी, महेश गुप्ता, बृजलेश गुप्ता,नीलू साहनी समेत अन्य मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: टिहरी झील में फ्लोटिंग मरीना के डूबने पर गमाई उत्तराखंड की सियासत

    यह भी पढ़ें: पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय पर तालाबंदी कर महापौर के खिलाफ नारेबाजी की

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप