Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BIS Care App उत्पादों की शुद्धता की कराएगी पहचान, 600 के मानक तय; किसानों को मिलेगा इसका लाभ

    Updated: Thu, 31 Oct 2024 01:59 PM (IST)

    BIS Care App अब अपा बीआइएस केयर एप से उत्पादों की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के साथ अनुबंध से किसानों को होगा लाभ। लोक निर्माण विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग राज्य आपदा प्रबंधन फायर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड पेयजल सिंचाई विभाग के साथ मानक मंथन किया जा चुका है।

    Hero Image
    BIS Care App: ग्राहकों से मोबाइल प्ले स्टोर से एप को डाउनलोड करने की अपील। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, देहरादून। BIS Care App: भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से उत्पादों की शुद्धता को लेकर बीआइएस मोबाइल केयर एप के बारे में जानकारी साझा की गई। विशेषज्ञों ने उत्पाद की सही जानकारी को लेकर ग्राहकों को मोबाइल प्ले स्टोर से एप को डाउनलोड करने की अपील की। इसके साथ ही बाजार में खरीददारी करते समय विशेष बातों का ध्यान रखने को लेकर विस्तार से बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में बीआइएस के निदेशक सौरभ तिवारी ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि बीआइएस की ओर से 600 उत्पादों के मानक तय किए गए हैं। असली उत्पादों की पहचान के लिए बीआइएस केयर एप लांच किया गया है। जिन उत्पादों के मानक तय किए गए हैं। उनके विकल्प भी एप में उपलब्ध कराए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Diwali 2024: दिल्ली आइएसबीटी पर उत्तराखंड के यात्रियों में सीट के लिए मारामारी, दून आने वाली बसें फुल; ट्रेनें पैक

    फर्म एवं दुकानदार का संपूर्ण विवरण उपलब्ध

    उत्पादों के नंबर को दर्ज करने पर फर्म एवं दुकानदार का संपूर्ण विवरण उपलब्ध होगा। जिससे इस बात की तस्दीक हो जाएगी, कि उत्पाद सही खरीदा है। बीआइएस देहरादून शाखा ने पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से अनुबंध किया है। जिससे किसानों को इसका लाभ मिलेगा।

    इसके अलावा अब तक लोक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राज्य आपदा प्रबंधन, फायर, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड, पेयजल, सिंचाई विभाग के साथ मानक मंथन किया जा चुका है। जो कि निर्माण कार्यों में सार्थक होगा। ग्राहकों की जागरुकता को लेकर आकाशवाणी केंद्र में समय-समय साक्षात्कार किए जा रहे हैं। ग्रामीण स्तर पर जागरुकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बताया ग्राहकों की जानकारी को टोल फ्री नंबर शुरू किया गया है।

    आयुर्वेद दिवस पर विश्वभर के लोगों के स्वस्थ रहने की कामना की

    देहरादून : उत्तरांचल विश्वविद्यालय के उत्तरांचल मेडिकल कालेज आफ आयुर्वेद एंड रिसर्च ने वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार की थीम पर आयुर्वेद दिवस मनाया। इस मौके पर विश्वभर के लोगों के स्वस्थ रहने की कामना की गई। उत्तरांचल मेडिकल कालेज आफ आयुर्वेद एंड रिसर्च ने वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार की थीम पर आयुर्वेद दिवस मनाया।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Tourism: दीपावली मनाने भारी संख्‍या में ऋषिकेश पहुंचे सैलानी, सड़क पर जाम; होटल-कैंपों में बढ़ी रौनक

    यह कार्यक्रम आयुर्वेद के संरक्षक देवता धन्वंतरी जयंती के अवसर पर मनाया गया। उत्सव की शुरुआत डा.दीपक शास्त्री ने हवन पूजा के साथ की, जिसमें स्वास्थ्य और सद्भाव के लिए आशीर्वाद मांगा गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विवि के अध्यक्ष जितेंद्र जोशी एवं विवि के परियोजना निदेशक जगदीश जोशी ने किया।

    कहा कि संस्थान में धन्वंतरी दिवस का यह समारोह आयुर्वेद के ज्ञान और भविष्य की स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों को आकार देने की इसकी क्षमता के प्रति एक सार्थक प्रयास है। विवि के कैंपस निदेशक डा.अमित भट्ट और प्राचार्य डा. रवि जोशी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया।