Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Birth Certificate Apply : बनवाना है बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट तो अब घर बैठे होगा काम, स्‍टेप बाय स्‍टेप ऐसे करें अप्‍लाई

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Wed, 25 May 2022 11:55 AM (IST)

    Birth Certificate Apply जन्‍म प्रमाणपत्र से भारत सरकार द्वारा इसके नागरिकों को प्रदान की जाने वाली बहुत सारी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है। घर बैठे एक क्लिक पर बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया जा सकता है।

    Hero Image
    भारत में हर नागरिक के लिए अनिवार्य है जन्‍म प्रमाणपत्र प्राप्‍त करना

    जागरण संवाददाता, देहरादून : Birth Certificate Apply : अगर आपने भी अपने बच्‍चे का बर्थ सर्टिफिकेट नहीं बनवाया है तो अब आपको दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे। अब घर बैठे एक क्लिक पर बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि आप बर्थ सर्टिफिकेट कैसे बनवा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन्‍म प्रमाणपत्र क्या करता है और क्‍यों है अनिवार्य

    जन्‍म प्रमाणपत्र से भारत सरकार द्वारा इसके नागरिकों को प्रदान की जाने वाली बहुत सारी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है। जन्‍म प्रमाणपत्र प्राप्‍त करना अनिवार्य है, क्‍योंकि यह जन्‍म की तारीख और तथ्‍य को प्रमाणित करता है।

    किन चीजों में होती है जरूरत

    वोटर आईडी कार्ड बनवाने, स्‍कूलों में दाखिला लेने में, कानूनी रूप से बालिग होकर विवाह करने का दावा करने पर, सम्‍पत्ति के अधिकारों के लिए इसकी जरूरत पड़ती है। जन्‍म और मृत्‍यु अधिनियम, 1969 के पंजीकरण के अनुसार प्रत्‍येक जन्‍म/मृत प्रसव का पंजीकरण 21 दिन अंदर किया जाना चाहिए।

    बिना नाम के भी बन सकता है सर्टिफिकेट

    अगर आपने अपने नए जन्‍मे बच्चे का नाम भी नहीं रखा है तब भी बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट बन सकता है। जब आप बच्चे का नाम रख लें तो उसे अपडेट करा सकते हैं।

    ऐसे करें आनलाइन अप्लाई

    • https://crsorgi.gov.in/web/index.php/auth/signUp वेबसाइट पर जाएं।
    • यहां आपको Birth Certificate का टैब दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
    • बर्थ सर्टिफिकेट के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
    • फिर मांगी कई जानकारी भरें। इसके बाद आपकी आईडी बन जाएगी और पासवर्ड मिलेगा।
    • अब आप साइट पर लागइन करें। फिर आपको अपने बच्चे की डिटेल्स भरनी होंगी। सब अच्छे से चेक करें और सबमिट कर दें।
    • फार्म सबमिट करने के बाद रजिस्‍टर किए गए मोबाइल नंबर पर कंफर्मेशन मैसेज आएगा।
    • यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद 7 से 8 दिनों में बर्थ सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

    ये दस्तावेज जरूरी

    • माता-पिता का बर्थ सर्टिफिकेट
    • माता-पिता का मैरिज सर्टिफिकेट
    • हॉस्पिटल का बर्थ लेटर या सर्टिफिकेट
    • माता-पिता का पहचान पत्र