Bird Flu: उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद देहरादून में अलर्ट, मुर्गे, मांस और अंडों की सप्लाई बंद
उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के मामलों के बाद देहरादून प्रशासन अलर्ट पर है। जिले में मुर्गे मांस और अंडों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सभी 170 पोल्ट्री फार्म से तीन दिन में सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं। वन विभाग को जलाशयों के पास पक्षियों पर नजर रखने को कहा गया है। सीमाओं पर चेक पोस्ट स्थापित किए गए।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद देहरादून जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिले में मुर्गे, मांस और अंडों के प्रवेश पर प्रतिबंद्ध लगा दिया है।
साथ ही जिले के पोल्ट्री फार्म से सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं। दैनिक जागरण की ओर से बीते बुधवार के अंक में ही बर्ड फ्लू को लेकर देहरादून में सतर्कता बरतने की आवश्यकता जताई गई थी। जिसके अगले ही दिन प्रशासन ने यह कदम उठा दिया है।
गुरुवार को जिलाधिकारी ने ऋषिपर्णा सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई और रोकथाम के लिए कड़े निर्देश दिए। डीएम ने आदेश दिया कि जनपद के सभी 170 पोल्ट्री फार्म से तीन दिन के भीतर रैंडम सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएं और नियमित निगरानी रखी जाए। पशुपालन विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम को सक्रिय कर दिया गया है।
वन विभाग को तालाब, झील और नदियों के आसपास रहने वाले पक्षियों की स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रखने और किसी भी मृत या बीमार पक्षी की सूचना तत्काल पशु चिकित्सा विभाग को देने के निर्देश दिए गए। साथ ही डीएम ने यूपी से सटी सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट स्थापित कर जीवित मुर्गों, मुर्गे के मांस और अंडों के प्रवेश पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है।
जनपद में अनधिकृत रूप से संचालित मीट की दुकानों को तत्काल सीज करने के भी निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने एसडीएम, पशु चिकित्साधिकारी और नगर निकायों को पोल्ट्री फार्म संचालकों और मुर्गा मांस व्यापारियों के साथ बैठक कर जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए।
सैनिक कल्याण अधिकारी को आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स मुख्यालयों को भी सतर्क करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम कुमकुम जोशी, उप नगर आयुक्त संतोष कुमार पांडेय, सीएमओ डा. मुकेश कुमार शर्मा, सीवीओ डा. एससी जोशी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।