Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी कार्यालय पर गरजीं भोजनमाता, मानदेय पर शासनादेश जारी करने की उठाई मांग

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 19 Aug 2021 07:18 PM (IST)

    सीटू से संबद्ध उत्‍तराखंड भोजनमाता कामगार यूनियन से जुड़ी भोजनमाताएं जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। कहा कि यदि इस ओर शीघ्र कार्रवाई नहीं होगी को दोबारा सड़कों पर उतरेंगी। भोजनमाताओं ने मानदेय पर शासनादेश जारी करने की मांग की। कहा क‍ि घोषणा के बाद भी इस ओर कार्रवाई नहीं की गई।

    Hero Image
    मानदेय पर शासनादेश जारी करने समेत विभिन्‍न मांगों को लेकर भोजनमाताओं ने जिला कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: मानदेय पर शासनादेश जारी करने समेत विभिन्‍न मांगों को लेकर भोजनमाताओं ने जिलाध‍िकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कहा कि यदि इस ओर शीघ्र कार्रवाई नहीं होगी को दोबारा सड़कों पर उतरेंगी।

    गुरुवार को सीटू से संबद्ध उत्‍तराखंड भोजनमाता कामगार यूनियन से जुड़ी भोजनमाताएं जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। यहां लंबित मांग पर कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद जिला प्रशासन के माध्‍यम से सीएम पुष्‍कर सिंह धामी , विभागीय मंत्री अरविंद पांडे व शिक्षा सचिव को ज्ञापन भेजा। कहा कि शिक्षा मंत्री ने भोजनमाताओं का मानदेय पांच हजार करने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि इस पर शीघ्र शासनादेश जारी हो, जिससे उन्‍हें लाभ मिल सके। सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने कहा कि मांग को लेकर लगातार आंदोलन किया जाएगा। यूनियन की प्रांतीय महामंत्री मोनिका ने कहा कि यदि शासनादेश जारी नहीं किया जाता है तो 24 अगस्त को विधानसभा पर प्रदर्शन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने जिला प्रशासन से भी शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव से वार्ता करवाने की भी मांग उठाई। इस मौके पर अंनत आकाश, निर्लेश, सुनीता, बबिता, आरती, रजनी रावत, शकुंतला, रीना, सरिता, शुशीला, बबली, चारुल, सरिता बटला, बसंती, अनिशा आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- देहरादून में तीन घंटे थमे रहे इलेक्ट्रिक बसों के पहिये, पढ़िए पूरी खबर

    सद्भावना की ली शपथ

    संवाद सूत्र, डोईवाला: एसडीआरएफ संस्थान जौलीग्रांट में सद्भावना दिवस आयोजित कार्यक्रम के द्वारा एसडीआरएफ के अधिकारियों और जवानों को आपसी सद्भावना की शपथ दिलाई गई।

    जौलीग्रांट स्थित एसडीआरएफ संस्थान में सद्भावना दिवस पर एसडीआरएफ के सेनानायक नवनीत स‍िंंह के द्वारा विधिवत अधिकारी कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ ग्रहण कराई गई। एसडीआरएफ के सेनानायक नवनीत भुल्लर ने सभी अधिकारियों को शपथ दिलाई कि वह जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म, भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारत वासियों की भावनात्मक एकता व सद्भावना के लिए कार्य करेंगे। वही हि‍ंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मदभेद बातचीत व संवैधानिक माध्यमों से सुलझाएंगे। सद्भावना दिवस के मौके पर एसडीआरएफ के सहायक सेनानायक कमल सिंंह पंवार, शिविरपाल, राजीव रावत, निरीक्षक प्रमोद रावत, हरक सिंंह राणा, ललिता नेगी, सूबेदार मेजर जयपाल राणा आदि भी उपस्थित थे। सेना नायक नवनीत भुल्लर ने बताया कि वाहिनी मुख्यालय के साथ ही प्रदेश भर में व्यवस्थापित 30 पोस्टों पर भी सभी अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा शपथ ग्रहण की गई।

    यह भी पढ़ें- अफगानी छात्रों ने बताया वहां का हाल, कहा- हर तरफ अफरातफरी, खौफ के साये में बीत रहे दिन

    comedy show banner
    comedy show banner