Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम्स आने वाले तीमारदारों को मिलेगा आसरा

    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में रोगियों के उपचार के लिए आने वाले तीमारदारों अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। भाऊराव देवरस सेवा न्यास ने एम्स के निकट माधव सेवा विश्राम सदन के निर्माण का फैसला लिया है।

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 10 Jun 2022 03:00 AM (IST)
    Hero Image
    एम्स आने वाले तीमारदारों को मिलेगा आसरा

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश :

    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में रोगियों के उपचार के लिए आने वाले तीमारदारों अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। भाऊराव देवरस सेवा न्यास ने एम्स के निकट माधव सेवा विश्राम सदन के निर्माण का फैसला लिया है। करीब 55 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले इस विश्राम सदन में चार सौ बेड की सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं रोगियों और उनके तीमारदारों को बेहद कम मूल्य पर भोजन भी मिल सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाऊराव देवरस सेवा न्यास अब तक देश भर में पांच विश्राम सदनों का निर्माण कर चुका है। अब छठा विश्राम सदन ऋषिकेश एम्स के निकट बनाने जा रहा है। भाऊराव देवरस न्यास ने इस विश्राम सदन के लिए एम्स के निकट वीरभद्र मार्ग पर 3.5 एकड़ भूमि लीज पर ली है। करीब 55 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले इस माधव सेवा विश्राम सदन को अक्टूबर 2023 में निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। माधव सेवा विश्राम सदन में 400 बेड का विश्राम गृह बनाया जाना प्रस्तावित है, जिसमें लगभग 50 कक्ष होंगे। इसके अलावा माधव सेवा विश्राम सदन में एम्स में उपचार के लिए आने वाले रोगियों तथा परिचारकों के लिए न्यूनतम मूल्य पर भोजन भी उपलब्ध होगा।

    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में बड़ी संख्या में उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा हिमाचल प्रदेश से उपचार के लिए रोगी पहुंचते हैं। रोगियों के साथ आने वाले तीमारदारों के लिए यहां आसपास क्षेत्र में कोई आश्रम, धर्मशाला आदि उपलब्ध न होने के कारण मरीजों व उनके तीमारदारों को खासा पैसा खर्च करना पड़ता है। यही नहीं कई तीमारदारों को तो एम्स के बाहर सड़क व आस्था पथ पर खुले आसमान के नीचे रात गुजारनी पड़ती है। ऐसे में यह माधव सेवा विश्राम गृह यहां आने वाले मरीजों तथा तीमारदारों के लिए बड़ा सहारा बनेगा

    -----------

    12 जून को होगा शिलान्यास

    एम्स ऋषिकेश के निकट प्रस्तावित माधव सेवा विश्राम सदन का शिलान्यास कार्यक्रम 12 व 13 जून को होगा। न्यास के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोयल ने बताया कि 12 जून को हवन व भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न होगा। संध्याकाल में गंगा आरती तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके पश्चात सोमवार 13 जून को माधव सेवा विश्राम सदन का विधिवत शिलान्यास होगा। कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, प्रसिद्ध रामायण मर्मज्ञ संत विजय कौशल महाराज व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व सरकार्यवाह सुरेश भैय्या जोशी आदि उपस्थित रहेंगे।