Move to Jagran APP

पश्चिम बंगाल में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी भारतीय जनता पार्टी

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजपा) के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। वह प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार अभियान से उत्तराखंड लौटे थे।

By Sunil NegiEdited By: Published: Tue, 27 Apr 2021 09:16 AM (IST)Updated: Tue, 27 Apr 2021 05:57 PM (IST)
पश्चिम बंगाल में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी भारतीय जनता पार्टी।

संवाद सूत्र, डोईवाला। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजपा) के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। वह प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार अभियान से उत्तराखंड लौटे थे। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली ने कहा कि चुनाव प्रचार अभियान के तहत पश्चिम बंगाल के विभिन्न जनपदों व क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान कार्यकर्त्‍ताओं ने भाजपा की विकासपरक सोच को जनता के समक्ष रखा।

loksabha election banner

इस दौरान पश्चिम बंगाल की समृद्ध संस्कृति, परंपरा व लोकजीवन को निकट से देखने और अनुभव करने का मौका मिला। पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता में अथाह सम्मान देखा। जनता उनके विजन और सर्वस्पर्शी नीतियों की मुरीद है। वहां की जनता ने भाजपा पर विश्वास जताया है। पश्चिम बंगाल में बेरोजगारों, किसानों के उत्थान के लिए कोई नीतियां नहीं बनाई गई है। पश्चिम बंगाल में उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के वरिष्ठ नेता विजयवर्गीय आदि के सानिध्य में चुनाव प्रचार करने का मौका भी मिला। 

आमजन को कोरोना के प्रति किया जागरूक

विकासनगर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने सहसपुर क्षेत्र की जनता को जागरूक करने के लिए अभियान की शुरुआत की। इसके तहत सहसपुर क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में ई-रिक्शा पर लाउडस्पीकर व लिखित संदेश से नागरिकों को जागरूक किया गया। 

सहसपुर थाने से तीन ई रिक्शा को थाना प्रभारी नरेंद्र गहलावत, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा ठाकुर, मंडल अध्यक्ष सहसपुर नवीन रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ई-रिक्शा पर माइक के माध्यम से नागरिकों को कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। नागरिकों को समझाया गया कि मास्क अनिवार्य रूप से पहने और शारीरिक दूरी के मानकों का पालन करें। हाथ बार-बार साबुन से धोते रहें। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ठाकुर ने कहा कि जनता को कोरोना के बढ़ते खतरे को समझना होगा और लापरवाही से बचना होगा। उन्होंने आमजन से केंद्र पर जाकर टीका जरूर लगवाने की अपील की।

यह भी पढ़ें-सत्ता के गलियारे से : बढ़ि‍या तीरथजी, कर ही डाला शटर डाउन

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.