Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीसीआइ देहरादून में बनवाएगा क्रिकेट स्टेडियम, 30 हजार लोग बैठ पाएंगे एक साथ

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 08:46 PM (IST)

    देहरादून के दुधली में बीसीसीआई द्वारा 30 हजार दर्शकों की क्षमता वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। बीसीसीआई के मुख्य पिच क्यूरेटर आशीष भौमिक ने भूमि का निरीक्षण किया। स्टेडियम का निर्माण तीन चरणों में होगा पहले चरण में पिच क्लब हाउस जिम आदि बनेंगे। यह स्टेडियम उत्तराखंड में क्रिकेट और पर्यटन को बढ़ावा देगा। पूरी खबर विस्‍तार से पढ़ें।

    Hero Image
    30 हजार दर्शकों की क्षमता का होगा बीसीसीआइ का दून में बनने वाला क्रिकेट स्टेडियम। फाइल

    सेंट्रल,, 30 हजार दर्शकों की क्षमता का होगा बीसीसीआइ का दून में बनने वाला क्रिकेट स्टेडियम

    - दूधली में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की भूमि का बीसीसीआइ के मुख्य पिच क्यूरेटर आशीष भौमिक ने किया निरीक्षण

    - निर्माण तीन चरण में होगा, 

    जागरण संवाददाता, देहरादून। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) की ओर से देहरादून के दूधली में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 30 हजार दर्शकों की होगी। बीसीसीआइ के मुख्य पिच क्यूरेटर आशीष भौमिक ने बुधवार को दूधली में प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण कर उचित निर्देश दिए। उनके विशेष मार्गदर्शन में स्टेडियम का निर्माण शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम वर्मा के मुताबिक, स्टेडियम का निर्माण तीन चरण में होगा। पहले चरण में स्टेडियम में पिच, क्लब हाउस, जिम, पूल आदि का निर्माण किया जाएगा। उम्मीद है कि अगले साल तक बीसीसीआइ की ओर से घरेलू क्रिकेट मैच इसी स्टेडियम में आयोजित किए जा सकेंगे। बाकी चरणों में स्टेडियम के शेष कार्य पूरे होंगे।

    स्टेडियम की पिच टेस्ट, वन-डे और टी-20 के लिए उपयुक्त होगी। जो उत्तराखंड को बड़े क्रिकेट आयोजनों की मेजबानी के लिए तैयार करेगा। इससे स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मंच मिलेगा और राज्य में क्रिकेट की लोकप्रियता को बढ़ावा मिलेगा। इससे उत्तराखंड में जल्द ही आइपीएल जैसे बड़े क्रिकेट आयोजन देखने को मिलेंगे। यह स्टेडियम न केवल क्रिकेट को बढ़ावा देगा, बल्कि पर्यटन और रोजगार के अवसरों को भी प्रोत्साहित करेगा।

    आशीष भौमिक की गहरी तकनीकी समझ और पिच निर्माण में उनकी उत्कृष्टता यह सुनिश्चित करेगी कि स्टेडियम खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए बेहतरीन अनुभव प्रदान करे। आशीष भौमिक की सलाह से स्टेडियम का डिजाइन और बुनियादी ढांचा उच्च गुणवत्ता वाला होगा।

    मुख्य पिच क्यूरेटर के निरीक्षण के दौरान सीएयू के अध्यक्ष डा. गिरीश गोयल, उपाध्यक्ष अजय पांडे, काउंसलर संतोष गैरोला, मुख्य कार्याधिकारी मोहित डोभाल, परफार्मेंस एनालिस्ट पीयूष रघुवंशी, महेश शंकर, सुनील जोशी आदि मौजूद रहे।