Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड वालों के लिए खुशखबरी, क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए BCCI ने दिखाई हरी झंडी

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 08:32 PM (IST)

    क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) को स्टेडियम बनाने के लिए बीसीसीआई ने मंजूरी दे दी है। सचिव महिम वर्मा ने जय शाह से मुलाकात की जिन्होंने यूपीएल की सराहना की और सहयोग का आश्वासन दिया। जय शाह ने सीएयू का बजट बढ़ाया और पुरस्कार समारोह में आने का वादा किया। स्टेडियम बनने से राज्य में आईपीएल जैसे बड़े आयोजन हो सकेंगे जिससे पर्यटन और रोजगार बढ़ेगा।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) को अपना क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए बीसीसीआइ ने स्वीकृति दी है। जल्द ही बीसीसीआइ की टीम स्टेडियम का चयन करने के लिए उत्तराखंड आएगी।

    सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित आवास पर इंटरनेशनल काउंसिल आफ क्रिकेट (आइसीसी) के अध्यक्ष जय शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात को उत्तराखंड के लिए कई मायनों में खास माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिव महिम वर्मा के अनुसार, जय शाह ने पिछले सालों में हुए उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) आयोजनों की तारीफ कर उन्हें बधाई दी। आगामी यूपीएल की तैयारी के विषय में चर्चा कर हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया।

    उत्तराखंड में क्रिकेट खिलाड़ियों का प्रदर्शन सुधारने के लिए जय शाह ने सीएयू का बजट भी बढ़ाया। उन्होंने वादा किया कि वह आगामी सालाना अवार्ड समारोह में खुद आएंगे और उनके साथ बीसीसीआई के सचिव भी मौजूद रहेंगे। सचिव महिम वर्मा ने उम्मीद जताई है कि बीसीसीआइ की मदद से उत्तराखंड में जल्दी ही आइपीएल जैसे बड़े खेल आयोजित हो सकेंगे।

    सीएयू का अपना अलग स्टेडियम बन जाने से अफगानिस्तान से लेकर अन्य देशों के खिलाड़ी भी इसको अपने होम ग्राउंड के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे उत्तराखंड में पर्यटन गतिविधि और रोजगार के अवसर काफी तेजी से विकसित होंगे।