Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉलीबॉल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में बीबीए द्वितीय वर्ष और महिला वर्ग में एमबीए ने दर्ज की जीत

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 27 Feb 2021 03:05 PM (IST)

    ओमकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (ओआइएमटी) में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में बीबीए द्वितीय वर्ष व महिला वर्ग में एमबीए ...और पढ़ें

    Hero Image
    वॉलीबाल प्रतियोगिता की विजेता महिला टीम को ट्राफी प्रदान करते संस्थान के डीन प्रो. प्रमोद उनियाल।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। ओमकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (ओआइएमटी) में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में बीबीए द्वितीय वर्ष व महिला वर्ग में एमबीए ने जीत दर्ज की। शुक्रवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ. राजुल दत्त व डीन प्रमोद उनियाल ने किया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में विभिन्न संकाय की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। जबकि, महिला वर्ग में 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरुष वर्ग में फाइनल मुकाबला बीसीए द्वितीय वर्ष व बीबीए द्वितीय वर्ष के बीच खेला गया। जिसमें बीबीए द्वितीय वर्ष ने (2-1) से बीसीए द्वितीय वर्ष को हराकर ट्राफी अपने नाम की। वहीं महिला वर्ग में फाइनल मुकाबला एमबीए व बीकॉम के बीच खेला गया। जिसमें एमबीए ने बीकॉम को (2-0) से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। 

     संस्थान के डीन प्रो. प्रमोद उनियाल ने विजेता एवं उप विजेता टीमों को ट्रॉफी व मेडल देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर संस्थान के क्रीड़ाध्यक्ष सुनील रावत, नवीन द्विवेदी, डॉ. अपूर्व त्रिवेदी, डॉ. विकास गैरोला, डॉ. आम्रपाली, डॉ. राजेश मनचंदा, अनिल राणाकोटी, कैलाश जोशी, मुकेश शर्मा, योगेश लखेड़ा, दिश, मुकेश राणाकोटी आदि मौजूद रहे। 

    वेट लिफ्टिंग में पूर्व प्रधान प्रदीप कुमार प्रथम

    रानीपोखरी न्याय पंचायत के पूर्व प्रधान प्रदीप कुमार ने काशीपुर में स्टेट वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 160 किलो वजन उठाकर प्रथम पुरस्कार के साथ मेडल भी जीता है। इससे पूर्व भी प्रदीप कुमार कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर मेडल जीत चुके हैं। उत्तराखंड वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से उधम सिंह नगर के काशीपुर में 24 फरवरी को यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में रानीपोखरी निवासी पूर्व प्रधान प्रदीप कुमार ने 70-80 किलो वजन कैटेगरी में अधिकतम 160 किलो वजन उठाकर प्रथम अवार्ड प्राप्त किया। चैंपियनशिप जीतने वाले खिलाड़ी प्रदीप कुमार ने बताया कि एसोसिएशन के महासचिव राजीव चौधरी ने मेडल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।

    यह भी पढ़ें-विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड की तीसरी जीत, कप्तान कुणाल ने खेली जबरदस्त पारी

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें