शादी का झांसा देकर बरेली की युवती से दुष्कर्म, सात साल से पीड़िता के संपर्क में था लखीमपुर खीरी निवासी आरोपित
सेलाकुई थाने में लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) निवासी एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़िता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद की निवासी है। मामले में एसएसपी को दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

जागरण संवाददाता, विकासनगर (देहरादून)। सेलाकुई थाने में लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) निवासी एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़िता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद की निवासी है। मामले में एसएसपी को दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
सेलाकुई क्षेत्र में रहने वाली युवती ने एसएसपी को दी शिकायत में बताया था कि वह मूल रूप से बरेली की निवासी है। वर्ष 2018 में त्रिवटीनाथ मंदिर (बरेली) में मनमोहन नामक युवक से उसकी मुलाकात हुई थी। मनमोहन लखीमपुर खीरी का निवासी है। पहली मुलाकात के बाद वह उसके साथ लगातार बातचीत करने लगा। दोनों के बीच नजदीकी बढ़ने लगी।
मनमोहन ने पीड़िता के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखा। जब युवती ने अपने माता-पिता से इस संबंध में बात की तो उन्होंने विवाह के लिए मना कर दिया। मनमोहन ने इस पर आत्महत्या की धमकी दी, जिससे युवती उसकी बातों में आ गई। 2022 से उनके बीच शारीरिक संबंध बनने लगे।
जब युवती के परिवार को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने नाराजगी जताई, लेकिन बाद में विवाह के लिए सहमति दे दी। मगर बाद में जब युवती ने मनमोहन से शादी करने की बात की तो वह टालने लगा। आरोप है कि मनमोहन युवती से दो लाख रुपये भी ले चुका है। युवती ने जब इस संबंध में सेलाकुई पुलिस स्टेशन में शिकायत दी तो मनमोहन ने पुलिस के सामने शादी का वादा किया, लेकिन फिर से धमकी देने लगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।