Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष बंशीधर भगत आज से इन विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 22 Feb 2021 06:45 AM (IST)

    प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्त्‍ता संवाद कार्यक्रम के तहत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत 22 फरवरी से तृतीय चरण के भ्रमण की शुरुआत करेंगे। वह 27 फरवरी तक रामनगर सल्ट चौबट्टाखाल लैंसडौन यमकेश्वर व ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर कार्यकर्त्‍ता संंवाद करेंगे।

    Hero Image
    संवाद कार्यक्रम के तहत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत 22 फरवरी से तृतीय चरण के भ्रमण की शुरुआत करेंगे।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून: प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्त्‍ता संवाद कार्यक्रम के तहत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत 22 फरवरी से तृतीय चरण के भ्रमण की शुरुआत करेंगे। वह 27 फरवरी तक रामनगर, सल्ट, चौबट्टाखाल, लैंसडौन, यमकेश्वर व ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर  कार्यकर्त्‍ता संंवाद करेंगे। इस दौरान होने वाली बैठकों के लिए पार्टी ने समन्वयक भी नियुक्त कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष भगत 22 फरवरी को रामनगर, 23 फरवरी को सल्ट, 24 फरवरी को चौबट्टाखाल, 25 फरवरी को लैंसडौन, 26 फरवरी को यमकेश्वर और 27 फरवरी को ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान वह पार्टी कार्यकत्र्ताओंं के साथ ही वरिष्ठ जनों के साथ भी संवाद करेंगे। बैठकों में संबंधित क्षेत्र के स्थानीय निकायों के सदस्यों, प्रमुखों समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधियों, सहकारी समितियों के निदेशक, डीसीबी के अध्यक्ष, प्रदेश स्तरीय सहकारी समितियों के अध्यक्ष, निदेशक और विधायकों व पूर्व विधायकों को भी आंमत्रित किया गया है।

    यह भी पढ़ें- आप के दांव को भाजपा व कांग्रेस ने नकारा

    चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के भ्रमण के दौरान विधानसभावार होने वाली बैठकों के लिए समन्वयक भी नियुक्त कर दिए गए हैं। इनमें प्रदेश मंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट (रामनगर व सल्ट), दायित्वधारी वीरेंद्र सिंह बिष्ट (चौबट्टाखाल, लैंसडौन व यमकेश्वर), मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान व प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल (ऋषिकेश) शामिल हैं। भ्रमण में प्रदेश अध्यक्ष के साथ पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार भी शामिल रहेंगे।यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने प्रदेश भर में महंगाई व किसान मुद्दों पर किया प्रदर्शन, निकाली पदयात्रा

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें