Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badrinath : मई की इस तारीख को खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट, इस दिन निकाली जाएगी तेल कलश यात्रा

    Updated: Wed, 14 Feb 2024 09:02 PM (IST)

    मंदिर के कपाट इस वर्ष 18 मई को ग्रीष्मकाल के लिए खोले जाएंगे। वसंत पंचमी के पर्व पर गोपीनाथ मंदिर में पुजारियों हक-हकूक धारियों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों के सम्मुख पंचांग गणना के आधार पर कपाट खुलने की तिथि निर्धारित की गई। राटिहरी राज सिंहासन के प्रमुख महाराज मनुजेंद्र शाह की जन्म कुंडली के हिसाब से नक्षत्रों की ग्रह-दशा की गणना करते हुए शुभ तिथि का निर्धारण किया।

    Hero Image
    Badrinath : मई की इस तारीख को खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह छह बजे खुलेंगे। तेल कलश यात्रा का दिन 25 अप्रैल निश्चित हुआ है। बुधवार को वसंत पंचमी पर वर्षों से चली आ रही लोक परंपरा के अनुसार भगवान बदरीनाथ के कपाट खोलने की तिथि नियत की गई। यहां आयोजित धार्मिक समारोह में पंचांग गणना के पश्चात विधि विधान के साथ कपाट खुलने की तिथि घोषित हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पंच केदारों में से चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट इस वर्ष 18 मई को ग्रीष्मकाल के लिए खोले जाएंगे। वसंत पंचमी के पर्व पर गोपीनाथ मंदिर में पुजारियों, हक-हकूक धारियों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों के सम्मुख पंचांग गणना के आधार पर कपाट खुलने की तिथि निर्धारित की गई।

    राज पुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने टिहरी राज सिंहासन के प्रमुख महाराज मनुजेंद्र शाह की जन्म कुंडली के हिसाब से नक्षत्रों की ग्रह-दशा की गणना करते हुए शुभ तिथि का निर्धारण किया। जिसके बाद उन्होंने बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की शुभ तिथि की घोषणा की।